Greater Noida Breaking : विधायक धीरेन्द्र सिंह का प्रयास रंग लाया, आध्यात्मिक नगरी, काशी के रूप में विख्यात अनूपशहर को, जेवर में बनने वाले नोएडा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से जोडा जाएगा, मुख्यमंत्री को प्रस्ताव पर विधायक ने किया सहमत
ग्रेटर नोएडा : विकास पुरुष के रूप में अपनी पहचान रखने वाले जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह का एक और प्रयास रंग ले आया है। विधायक ने आध्यात्मिक नगरी, काशी के रूप में विख्यात अनूपशहर को, जेवर एयरपोर्ट ( Jewar Airport ) से जोड़ने पर मुख्यमंत्री ( Uttar Pradesh CM ) को प्रस्ताव दिया और मुख्यमंत्री इस प्रस्ताव पर सहमत भी हो गए है।
जेवर में बनने वाले नोएडा अन्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट को मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। जरूरी है कि गंगा किनारे स्थित नगरों को भी यमुना किनारे पर बन रहे नोएडा अन्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जोडा जाए। इसके अलावा छोटी काशी के रूप में विख्यात अनूपशहर का पश्चिमी क्षेत्र में अध्यात्मिक महत्व और त्यौहारों पर प्रति वर्ष लाखों लोगों का पौराणिक नगरी अनूपशहर में आवागमन भी है।
इन्हीं सब जरूरतों को देखते हुए, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ( MLA Dhiredra Singh ) व अनूपशहर विधायक संजय शर्मा ( MLA Sanjay Sharma ) ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी से गंगा और यमुना को जोडे जाने वाले इस अति महत्वूपर्ण मार्ग को बनाए जाने की पुरज़ोर वकालत की थी। इस मार्ग के बनने के बाद अनूपशहर के साथ-साथ शिकारपुर, खुर्जा व जेवर से कनेक्टिविटी होने के बाद लोगों को व्यापारिक गतिविधियों के लिए, अनेकों अवसर उपलब्ध हो पाएंगे। भविष्य में इसे नोएडा अन्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जोडने वाले हरियाणा और उत्तर प्रदेश से निकल रहे एनएचएआई द्वारा बनाए जा रहे मार्ग से कनेक्ट किया जाएगा, जो उत्तराखंड, मुरादाबाद व मध्य में पड़ने वाले अनेकों जनपदों को सीधे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जोड देगा।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह व अनूपशहर विधायक संजय शर्मा के प्रयास पर मा0 मुख्यमंत्री जी ने इस अति महत्वपूर्ण मार्ग को बनाए जाने पर सहमति दी है।