जनसंवादः चार हज़ार लोग सौंप चुके हैं अपनी जमीनों का सहमति पत्र
जेवर की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए धीरेंद्र सिंह किसानों व नौजवानों को बना रहे विकास में भागीदार
ग्रेटर नोएडा। जेवर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक धीरेंद्र सिंह ने मंगलवार को ग्राम बीरमपुर और नगला हुकम सिंह के किसानों के बीच बैठकर उनसे जनसंवाद किया। उन्हें बनने वाले अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के द्वितीय चरण की भूमि अधिग्रहण की सहमति पत्र किसानों ने सौंपें। ग्राम बीरमपुर के किसानों ने जेवर में बनने वाले नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के द्वितीय चरण के भूमि अधिग्रहण की 98 प्रतिशत सहमति पत्र जेवर विधायक को सौंपे। इसी प्रकार ग्राम नगला हुकम सिंह में भी 46 प्रतिशत किसानों ने अपनी जमीनों की सहमति जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह को दे दी है।
युवाओं के लिए रोजगार सृजन होगा
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने किसानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जेवर क्षेत्र के किसानों में विगत दिनों से जो उत्साह और जुनून देखने को मिल रहा है, यह विकास के नए आयाम स्थापित करने के साथ ही उत्तर भारत में नौजवानों के लिए रोजगार सृजन करेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जेवर की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए किसानों का यह त्याग सदैव अविस्मरणीय रहेगा। जेवर के भाग्य विधाता किसान, आपके त्याग से जेवर क्षेत्र की नस्लें सुधरेंगे तथा प्रदेश प्रगति के मार्ग पर बहुत तीव्र गति से गतिमान होगा।