×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

मोबाइल फोन लुटेरा गैंगः रास्ते में कोई मजबूरी बताकर सस्ते में मोबाइल फोन बेचे तो रहें सावधान

चोरी और लूट का हो सकता है मोबाइल फोन, राह चलते लोगों का मोबाइल फोन लूटकर बेचने के आरोप में तीन गिरफ्तार, साथी चोर को भी बेचने के लिए दे देते थे

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर-58 की पुलिस ने लोगों का मोबाइल फोन लूटने वाले गिरोह का पर्दाफास कर गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूट और चोरी किए गए विभिन्न कंपनियों के 11 मोबाइल फोन बरामद भी हुए हैं। यह गिरोह काफी समय से महानगर में सक्रिय था। गिरोह के बदमाश कई लोगों को अपना शिकार बनाकर उनके मोबाइल फोन लूटकर राह चलते व्यक्ति को सस्ते दाम में बेच चुके हैं।

कौन हैं पकड़े गए आरोपी

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार थाना सेक्टर-58 की पुलिस ने लोगों का मोबाइल फोन लूटने और चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर इसके तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान राहुल निवासी-ग्राम टिकाई पुख्ता, थाना उसैत, जिला बदायूँ वर्तमान पता शिवम अस्पताल वाली गली, खोडा कॉलोनी, थाना खोडा, जिला गाजियाबाद, श्रवण निवासी-ग्राम चन्दौस, थाना कोतवाली, जिला कासगंज वर्तमान पता ट्रांसफार्मर वाली गली, थापर गेट, खोडा कॉलोनी जिला गाजियाबाद और तीसरे संदीप निवासी-वार्ड नं0-1, नगर पंचायत शकानू, थाना अलाहपुर, जिला बदायूँ वर्तमान पता ग्राम कनावनी, थाना इन्दिरापुरम, जिला गाजियाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने इन्हें लेबर चौक के पास सेक्टर-57, नोएडा से गिरफ्तार किया है।

कैसे करते थे लूटपाट

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं। वे मोटर साइकिल पर सवार होकर मौका पाकर सुनसान स्थानों पर राह चलते लोगों से उनका मोबाइल फोन छीन और झपट लेते थे। वे छीने हुए मोबाइल फोन को अपने साथी संदीप को बेचने के लिए दे देते थे। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि इनसे बरामद मोबाइल फोन में से एक फोन उन्होंने 19 मार्च की शाम के करीब साढ़े सात बजे विशनपुरा टी प्वाईंट से एक व्यक्ति से छीना था। भुक्तभोगी ने इसकी रिपोर्ट थाना सेक्टर-58 पर लिखाई थी। सी-29 सेक्टर-58 से एक व्यक्ति से उन्होंने मोबाइल फोन छीना था इस मोबाइल फोन को उन्होंने राह चलते व्यक्ति को अपनी मजबूरी बताकर तीन हजार रुपये मे बेच दिया था। एक अन्य व्यक्ति से सेक्टर-62 नोएडा से उसका मोबाइल फोन छीन लिया था। इसे भी राह चलते व्यक्ति को अपनी मजबूरी बताकर बेच दिया था। उन्होंने मोटर साइकिल पर सवार होकर सेक्टर-59, मेट्रो स्टेशन के पास नोएडा से एक व्यक्ति का मोबाइल फोन छीन लिया था। इसे राह चलते एक व्यक्ति को तीन हजार रुपये में बेच दिया था। पूछताछ में यह भी पता चला कि सेक्टर-63 में दिसम्बर में इन्होंने कई लोगों को अपना निशाना बनाकर उनके मोबाइल छीने हैं। वे सभी मोबाइल फोन को राह चलते व्यक्ति को बेच दिए थे। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्र में दर्जनों मोबाइल चोरी और झपटने के मामले दर्ज हैं। इनके पास से चोरी और लूट के विभिन्न कंपनियों के मोबाइल तो बरामद हुए ही हैं। इनके अलावा लूटपाट में उपयोग किए जाने वाले मोटरसाइकिल, राहुल के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close