Monkey Terror : सेक्टर 51 के सी ब्लॉक में बंदरों के आतंक से भयभीत रेजिडेंट का प्राधिकरण को खुला पत्र
नोएडा (federal bharat news) : बंदरों के आतंक से परेशान सेक्टर 51 की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने नोएडा विकास प्राधकरण के सीईओ को पत्र लिखकर उत्पाती बंदरों के आतंक से छुटकारा दिलाने की मांग की है। सेक्टर के सी ब्लॉक में 12 से 15 बंदरों के झुंड ने लोगों का जीना-दुश्वार कर दिया है। इसके अलावा कई अन्य सेक्टरों में भी बंदरों का काफी आतंक है। प्राधिकरण इस मामले को गंभीरता से नहीं लेता, इसलिए समस्या लगातार बढ़ती जाती है।
श्रीमान मुख्य कार्यपालक अधिकारी
नोएडा प्राधिकरण, सेक्टर 6 नोएडा
विषय :- सेक्टर 51 के सी ब्लॉक में बंदरों की समस्या से निजात हेतु अनुरोध।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि सेक्टर 51 नोएडा के सी-ब्लॉक में पिछले 6 महीना से बंदरों की समस्या से निवासी परेशान है। यहां पर तकरीबन 12 से 15 बंदरों का समूह आकर रहने लगा है और हर दिन उत्पात मचाता जाता है। बंदरों द्वारा निवासियों के घरों में घुसकर उत्पाद मचाने की भी शिकायतें मिल रही है और यह लोग टंकियां के ढक्कन खोलकर पूरी टंकी का पानी गंदा कर देते हैं। टंकिया तोड़ देते हैं कारों के शीशे, एंटीना के साथ-साथ कारों की छतों पर कूद कर उन्हें पिचका देते हैं जिसके कारण निवासियों को अत्यधिक आर्थिक नुकसान हो रहा है।
बंदरों द्वारा बच्चों और बुजुर्गों को काटा भी गया है जिससे सेक्टर में भय आलम है। नोएडा प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों से अनुरोध है कृपया वन विभाग के साथ मिलकर इस समस्या का निवारण करवाने का कष्ट करें।
धन्यवाद
संजीव कुमार
महासचिव
सेक्टर 51 नोएडा
प्रतिलिपि
1. वन विभाग फॉरेस्ट डिपार्मेंट सूचनार्थ एवं उचित कार्रवाई हेतु।
2. जनरल मैनेजर/ डिप्टी जनरल मैनेजर हेल्थ विभाग नोएडा प्राधिकरण सूचनार्थ एवं उचित कार्रवाई हेतु।
3. सीनियर मैनेजर हेल्थ विभाग सूचनार्थ एवं उचित कार्रवाई हेतु।