उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़मुरादाबादराज्य

Morabadbad news: ठगों ने इस डिप्टी एसपी के ही खाते से ही चुरा लिए लाखों रूपए, मुकदमा दर्ज़

मुरादाबाद : आम लोगों की सुरक्षा देने वाले पुलिस अधिकारी अब सुरक्षित नहीं है। ठगों ने इस बार किसी आम आदमी को नही बल्कि ट्रेनी डिप्टी एसपी को ठगी का शिकार बनाया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाई में जुट गई है।

मुरादाबाद भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी में डिप्टी एसपी की ट्रेनिंग हासिल कर रही ऐश्वर्या उपाध्याय ठगी का शिकार बन गई। साइबर ठगों ने उनके दो बैंक अकाउंट से 1 लाख 95 हजार 183 रुपए की ठगी कर लो गई। ट्रेनी डिप्टी एसपी ऐश्वर्या उपाध्याय ने ठगी की शिकायत थाना सिविल लाइन में दर्ज कराई है। लिखित शिकायत के मुताबिक उनके एक कुरियर आने वाला था, कुरियर डिलीवरी न होने पर उन्होंने गुगल सर्च कर कुरियर कंपनी का नंबर लिया। जिसके बाद गुगल पर मिले नंबर उन्होंने काल किया डिलीवरी न आने की बात कही। उधर से कॉल रिसीव होने पर बताया गया की कंपलीट एड्रेस न होने की वजह से आपका कुरियर नहीं हो पाए है। जिसके बाद उन्होंने एक लिंक उनकी ईमेल आईडी पर शेयर किया लिंक को क्लिक करने के बाद उनके यूपीआई के जरिए उन्होंने दो रुपए दिए। जिसके बाद उनके दो एकाउंट से 1 लाख 95 हजार 183 रुपए ठग लिए गए। ठगी का शिकार डिप्टी एसपी ने इसकी शिकायत ऑनलाइन दर्ज कराई और थाना सिविल लाइन में शिकायती पत्र दिया है।

क्या कहते है एसएसपी

एसएसपी हेमराज मीना के मुताबिक ट्रेनी डिप्टी एसपी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। साइबर टीम के साथ ही थाने की टीम इस पर वर्क कर रही है।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close