Moradabad 1980 Riots:43 साल बात मुरादाबाद दंगों का सच आएगा सामने, विधानसभा में सीएम योगी ने पेश की रिपोर्ट
नोएडा : उत्तर प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र के दूसरे दिन सीएम योगी ने मुरादाबाद दंगों की रिपोर्ट पेश की ।13 अगस्त 1930 में हुए इन दंगों में 83 लोगों ने अपनी जान गँवाई थी. इस रिपोर्ट से पता चलेगा कि इन दंगों में क्या हुआ, कैसे हुआ और इन दंगों का जिम्मेदार कौन है। 43 साल बात इस रिपोर्ट को सार्वनिक किया जाएगा। बता दें उस समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और सूबे के मुख्यमंत्री वीपी सिंह थे।
रिपोर्ट पेश होते ही गर्मा गया विधानसभा का माहौल
सीएम योगी ने जैसे ही विधानसभा में मुरादाबाद दंगों की रिपोर्ट पेश करने खड़े हुए। वैसे ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. सपा ने हमलावर होकर योगी पर निशाना साधा। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा, मंहगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए मुरादाबाद दंगों की रिपोर्ट पेश की गई है। सरकार किसानों के मुद्दे पर चर्चा नहीं कर रही। यूपी में बेरोजगारी की दर बढ़ी या घटी इसपर सरकार झूठ बोल रही है।
बता दें इस बार विधानमंडल के मानसून सत्र में सरकारी को वित्तीय वर्ष के लिए अनुपूरक बजट भी पेश करना है। ये बजट इस साल का पहला वित्तीय बजट होगा।