आंदोलनः आप ने भीख में मिले 420 रुपये केंद्र सरकार को भेजा
अग्निपथ योजना के विरोध में किया प्रदर्शन, लोगों से भीख मांगी
ग्रेटर नोएडा। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में आम आदमी पार्टी (आप) की युवा और छात्र इकाई सीवाईएसएस ने संयुक्त रुप स यहां प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लोगों से भीख मांगकर मिले रुपयों को केंद्र सरकार को भेज दिया।
प्रदर्शन के दौरान आप की युवा और छात्र इकाई ने परी चौक पर निर्वतमान जिलाध्यक्ष राहुल सेठ के नेतृत्व में कटोरा हाथ में लेकर लोगों से भीख मांगी। भीख में मिले 420 रुपये केंद्र सरकार को भेज दिया गया।
इस अवसर पर राहुल सेठ ने अग्निवीर योजना को वापस लेने की मांग की। आप के संजय चेची ने कहा केन्द्र ने दलील दी है कि सेना के लिए सरकार को पैसों की कमी है इसीलिए आम आदमी पार्टी केन्द्र सरकार का पोल खोलने के लिए लोगों से भीख माँग कर 420 रु प्रधानमंत्री जी को भेजे हैं।
कार्यक्रम में युवा नेता एडवोकेट विवेक शर्मा अध्यक्ष ग्रेटर नोएडा, प्रो एके सिंह, सैनिक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अशोक कमांडो, ऋतिक अवाना, रिंकू राणा,अरुण नागर आदि मौजूद रहे।