×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़

Greater Noida West Big Breaking : सुपरटेक ईको विलेज के लोगों का रंग लाया आंदोलन, बिल्डर देगा बॉयर्स को महत्वपूर्ण सुविधा

कुछ ही माह पहले  सुपरटेक ईको विलेज-1 के निवासी बिल्डर और बिल्डर की सिस्टर कंसर्न फैसिलिटी की कु-व्यवस्था के खिलाफ शांतिपूर्ण आंदोलन और अनिश्चितकालीन धरना दिया। लगातार 40 दिनों के आंदोलन के बाद और नोटिस देने के बाद पुलिस—प्रशासन चेता। जिसके बाद विधायक, ग्रेटर नोएडा ऑथोरिटी, NPCL टीम, बिल्डर व इकोविलेज़-1 निवासियोँ के प्रतिनिधि मंडल के बीच एक बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि जब तक बिल्डर द्वारा, बिजली के लोड बढ़वाने के चार्ज में रियायत नहीं दी जाती एवं फ्री ओपेन पार्किंग वाले सभी बायर्स को उनके लिए, जबतक कि ओपन स्पेस में उनको स्वयं के वाहन हेतु डेडिकेटेड स्लॉट सुपरटेक दे नही देता, तब तक के लिए उनके रिहायशी टावर के नज़दीक बेसमेन्ट अथवा पोडियम पर रिज़र्व स्लॉट, एलॉटमेंट लेटर के साथ उपलब्ध करवाया जाएगा।

इसके साथ ही बिल्डर प्रतिनिधि नीतीश अरोड़ा द्वाराऑन रिकार्ड यह निर्णय लिया गया कि कि ओपन पार्किंग वाले हर व्यक्ति को आजीवन डेडिकेड रिज़र्व स्लॉट फ्री में दिया जाएगा साथ ही यह भी वादा किया गया कि सोसायटी में NPCL का मल्टी पॉइन्ट कनेक्शन के लिए पूरा का पूरा इंफ्रा दिसम्बर 2023 तक हर हाल में पूरा कर पूर्ण कर NPCL को सौंप दिया जाएगा। उक्त मीटिंग में ऑथोरिटी ने सख्त निर्देश दिया गया कि पूरी सोयायटी में फायर फाइटिंगके अलार्म सिस्टम के साथ सम्पूर्ण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए । सोसायटी के कई टॉवरों में लिफ्टों लगाने को भी प्राथमिकता दी गई । ऐसे ही कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पर भी गहराई से चर्चा हुयी और बिल्डर को दिशानिर्देश भी थमाए गए, जिसमें IRP के फंड वाले बहाने को संज्ञान में लिया गया और इस मीटिंग के मिनट्स IRP हितेश गोयल को भेजे जाने का निर्णय लिया गया जिसके अनुसार वे ही भी इन ज़रूरी कार्यों को पूर्ण कराना भी सुनिश्चित करेंगे। मगर इन सबके बावजूद नतीजा नाकाबिल ही रहा। थोड़ी बहुत संतोष की बात यह रही कि बिजलीं के किलोवाट लोड चार्ज घटाना ही सुनिश्चित हो सका, थोड़ा बहुत फ्री ओपन पार्किंग वाले लोगों को टेम्परेरी कवर्ड पार्किग स्लॉट भी मिला लेकिन बात यह भी हुयी कि से बहुतों को उनके टावर से काफी दूर ही यह सुविधा मिल सकी । बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं जिनसे पार्किंग देने हेतु रिक्वेस्ट ले ली मगर सच्चाई मैं उन्हें उक्त दी नही गई। इसके अलावा एक दद फायर फाइटिंग,सिस्टम , लिफ्ट, अधूरे क्लब स्विमिंग पूल , STP हो, बेसमेन्ट पार्किंग, बिजलीं इंफ्रा NPCL के मल्टीपॉइंट कनेक्शन के साथ -साथ कई अन्य कार्य अब भी लंबित ही हैं और कुल मिलकर मामला जस का तस ही है ।

40 दिन लगातार चले आंदोलन के बाद ऑथोरिटी की संयुक्त मीटिंग में बिल्डर, ऑथोरिटी, रेजीडेंट्स की वर्किंग व असेसमेंट कमेटी का चयन हुआ था। इसी क्रम में आंदोलन की वर्किंग कमेटी ने बिल्डर की वादा- ख़िलाफ़ी को लेकर अथॉरिटी के साथ बातचीत जारी रखी और अंततः एक साझा मीटिंग फिक्स हुई।

इस साझा प्रयास के लिए आंदोलन से जुड़े हुए सभी रेज़िडेंट्स रंजना भारद्वाज, अभिषेक प्रताप सिंह APS, G.S. वर्मा, B.S. त्रिपाठी, आलोक रस्तोगी,बिक्रम राणा, सुमित गुप्ता, आमोद पाण्डेय, चितरंजन सिंह, शैलेन्द्र गुप्ता, मनोज गुप्ता, विजय सिंह बघेल, UK द्विवेदी , शसमीर भारद्वाज एवं अन्य बहुत सारे इकोविलेज़-1 के रेजीडेंट्स का आभार व्यक्त किया गया ।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close