×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

सांसद महेश शर्मा का प्रयास लाया रंग,संस्कृति मंत्री रहते गौतमबुद्धनगर में धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्वार के कामों की आयी बाढ़

नोएडा : गौतमबुद्धनगर लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी ने सांसद महेश शर्मा पर एक बार फिर से भरोसा जताया है। पिछले लोकसभा चुनाव में महेश शर्मा ने रिकॉर्ड मतों से विजय हासिल की थी और इस बार भी राम मंदिर बनने के बाद लोगों की आस्था धार्मिक कार्यक्रमों की तरफ आस्था बढ़ती जा रही है। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के साथ- साथ गौतमबुद्धनगर में भी धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्वार के लिए खूब काम किये गए है।
गौतमबुद्धनगर लोकसभा में भी धार्मिक स्थल को लेकर सांसद महेश शर्मा ने संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री रहते हुए विकास के लिए खुले हाथों से निधि खर्च की । जेवर विधानसभा में दो करोड़ की लागत से मंदिर और धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्वार किया गया। द्रोणाचार्य मंदि। ज्वाला ऋषि आश्र। दाऊजी मंदिर, चामुंडा मंदिर और शिव मंदिर भाईपुर में सोलर लाइट हाई लाइट, शौचालय और हवन स्थल का निर्माण कराया गया। आज इन मदिरों में दर्शन करने के लिए जेवर के आस पास के गांव के लोग भी आते है।
जेवर के अलावा दादरी विधानसभा के महादेव मंदिर, दादी सती मंदिर, ढाक वाले बाबा का मंदि। पत्तलेश्वर शिव मंदिर, शिव कुटी मंदिर और नया महादेव मंदिर में पार्कों का सौंदर्यीकरण किया गया। नोएडा का सनातन धर्म मंदिर और हनुमान मंदिर में 24 लाख की लागत से भक्तों के लिए पार्क का सौंदर्यीकरण, सोलर लाइट सहित अन्य कार्य किये गए। नोएडा के ये मंदिर लोगों के लिए बड़ी आस्था का केंद्र है।

सांसद महेश शर्मा ने सिकंदराबाद और खुर्जा में भी धार्मिक स्थलों के लिए बहुत कार्य किये। खुर्जा में सिद्धेश्वर मंदिर में पैदल मार्ग पथ, स्वच्छ पेयजल व्यवस्था एक बड़ी मांग थी। वहां के लोगों की मांग पर सांसद महेश शर्मा ने ये कार्य किये। सांसद महेश शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस बार भी धार्मिक कार्यों के लिए उनकी निधि से प्राथमिकता के आधार पर काम कराया जायेगा।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close