तेजी के साथ विलुप्त हो रहे है कस्तूरी हिरण, नोएडा के आरटीआई एक्टिविस्ट ने की बड़ी मांग
कस्तूरी हिरण को लेकर चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। कस्तूरी हिरण तेजी के साथ लुप्त होते जा रहे है। यह खुलासा हुआ है एक आरटीआई के जवाब में। इस संबंध में नोएडा के पर्यावरण कार्यकर्ता रंजन तोमर ने आरटीआई लगाई थी।
रंजन तोमर ने बताया कि आज देश में गिने चुने ही कस्तूरी हिरण बचे हैं। कुफरी, हिमाचल प्रदेश के नेचर पार्क के अंदर कुछ कस्तूरी हिरण बचे हैं। उन्होंने बताया कि 1995-96 से लेकर 2022-23 तक कई बार कैप्टिव ब्रीडिंग अर्थात प्रजनन की कोशिश करवाई गई है, लेकिन वह काफी हद तक असफल रही है। जहां 1995-96 में तीन नर और 2 मादा हुआ करती थी। साल 1996 में तीनों नरों की मौत हो गई। साल 2000 में एक नर हिरण लाया गया तो दोनों मादा की भी मौत हो गई। तब से लेकर 2022-23 तक सरकार मादाओं को प्रजनन हेतु नहीं ला पाई है। कुफरी में मात्र एक नर कस्तूरी हिरण बचा है।
आरटीआई एक्टिविस्ट रंजन तोमर ने कहा की चिड़ियाघर और केंद्रीय सरकार को कस्तूरी हिरण की प्रजाति को विलुप्त होने से बचाने के लिए जरुरी कदम उठाने होंगे। विदेश से कस्तूरी मादा लानी होगी। कस्तूरी हिरण की प्रजाति को लुप्त होने से बचाना बेहद जरुरी है।