×
CORONAउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

दिल्ली सरकार की नई पहल,विद्या के मंदिरों को बनाया जा रहा है कोविड केयर सेंटर

द्वारका के माउंट कार्मेल स्कूल में नर्सों, पैरामेडिकल एवं डॉक्टरों समेत 75 लोगों की टीम

दिल्ली : कोरोना महामारी के दौरान कई संगठन मदद के लिए आगे आए। हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के बोझ को कम करने के लिए अब स्कूल भी आगे आए हैं। ऐसी गंभीर परिस्थिति में विद्या के मंदिरों की नई भूमिका देखने को मिल रही है। स्कूलों को कोविड केयर सेंटर, वैक्सीनेशन सेंटर के रूप में प्रयोग किए जा रहे हैं।

सरकार की इस पहल से जनता के बीच अच्छी प्रतिक्रिया कोरोना महामारी के दौरान हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के बोझ को कम करने के लिए आगे आए हैं। ऐसी गंभीर परिस्थिति में विद्या के मंदिरों की नई भूमिका देखने को मिल रही है। कोरोना से जंग लड़ने में बंद पड़े स्कूलों को कोविड केयर सेंटर, वैक्सीनेशन सेंटर से लेकर राहत कैंप के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। दिल्ली सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 77 सरकारी स्कूलों के साथ शुरुआत की है। सरकार की इस पहल की लोगों के बीच में अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। महामारी संकट के इस दौर में स्कूलों के इस रूप से लोग काफी प्रभावित हैं। कई जगह सरकारी स्कूलों में कोविड केयर सेंटर भी संचालित किया जा रहा है। अब प्राइवेट स्कूलों ने भी इस दिशा में पहली की है। राजधानी में द्वारका के माउंट कार्मल स्कूल में 100 बेड का कोविड केयर सेंटर खोला गया है। ऑक्सिजन कंसन्ट्रेटर समेत जरूरी दवाओं की सुविधा​ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक निजी विद्यालय में 100 बिस्तरों वाला एक कोविड उपचार केंद्र खोला गया है। दिल्ली के द्वारका के माउंट कार्मेल स्कूल के डीन माइकल विलियम्स ने सोमवार को बताया कि इस केंद्र में नर्सों, पैरामेडिकल एवं डॉक्टरों समेत 75 लोगों की टीम है। यह यहां के 100 गिरजाघरों का सामूहिक प्रयास है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हाल ही में इस विद्यालय की इस पहल के लिए प्रशंसा की थी। सेंटर में ऑक्सिजन कंसन्ट्रेटर समेत सभी जरूरी दवाओं की भी सुविधा है। वैक्सीनेशन से जुड़ी प्रक्रिया में कई लोगों का सहयोग गुड़गांव में कई प्राइवेट स्कूलों ने वैक्सीनेशन के लिए अपनी स्कूल की बिल्डिंग देने की इच्छा जाहिर की है। जिला शिक्षा अधिकारी इंदू बोकन ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर बनाने के लिए जिले के 24 निजी स्कूलों ने भवन देने की अनुमति दी है। वहीं, आइसोलेशन वॉर्ड की आवश्यकता को देखते हुए यहां के सिद्धेश्वर स्कूल में 50 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया है। ​ 

मधुमिता वर्मा

Tags

Related Articles

Back to top button
Close