×
crimeउत्तर प्रदेशनोएडाब्रेकिंग न्यूज़

Noida: स्क्रैप माफिया की 180 करोड़ की सपत्ति जब्त करने के बाद अरबों की प्रॉपर्टी पर चलेगा बुलडोजर! कई राज्य में खाक छान रही पुलिस

Greater Noida : सरिया और स्क्रैप माफिया गैंगस्टर रवि नागर उर्फ रवि काना और उसके गैंग पर पुलिस शिकंजा कसता ही जा रही है। अभी तक पुलिस करीब 180 करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है। कासना पुलिस ने गुरुवार को दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बनी कोठी को सील किया है। इसकी कीमत 80 करोड बताई गई, उसमें गैंगस्टर काजल झा रहती है। वह उसकी कथित प्रेमिका बताई जा रही है। हालांकि अभी पुलिस फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई राज्यों में खाक छान रही है।

डीसीपी शाद मियां खान ने बताया कि रवि की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में 1000 मीटर में बनी कोठी को सील किया है। मौके पर कोठी में कोई नहीं मिला, लेकिन वहां से महत्वपूर्ण कागजात बरामद किए हैं। देहरादून में भी रवि काना ने गैंगस्टर पत्नी मधु के लिए कोठी बनाई है। पुलिस जल्द ही उसपर भी बड़ी कार्रवाई कर सकती है। डीसीपी ने बताया कि स्क्रैप माफिया एवं सरिया तस्कर और उसके गैंग के सभी सदस्यों के बैंक खाते को फ्रीज कर दिया गया है। अभी तक की पुलिस जांच में सामने आया है कि रवि स्क्रैप माफिया नहीं बल्कि बड़ा ट्रांसपोर्टर भी है। उसके 35 से अधिक कंपनियों में ट्रांसपोर्ट के ठेके हैं। उसके ट्रांसपोर्ट में 300 से अधिक ट्रक और अन्य गाड़ियां चल रही हैं। हर महीने करोड़ों रुपये ट्रांसपोर्ट से कमाई है।

गैंगरेप मामले से खुली क्या रवि काना की पोल
जून 2023 में हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नौकरी दिलाने के नाम पर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। नोएडा पुलिस के अनुसार, सेक्टर 39 में 26 साल की एक पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर नौकरी दिलाने के नाम पर सामूहिक बलात्कार की घटना में पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी राजकुमार, आजाद और विकास हैं। आरोपी रवि और मेहमी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है, उनकी गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

स्क्रैप माफियाओं पर लगाया गैंगस्टर
पुलिस ने रवि काना समेत 16 पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इनमें राजकुमार नागर, तरून छोंकर, अमन, विशाल, अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह, महकी नागर उर्फ महकार, अनिल, विक्की, अफसार, राशिद अली, आजाद नागर, प्रहलाद, विकास नागर, काजल झा और.मधु शामिल है। रवि काना को पुलिस स्क्रैप और सरिया तस्कर पुलिस बता रही है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close