दीवाली से पहले गैस चैम्बर बना नोएडा और दिल्ली, डीएम ने ये पाबंदियां आज से की लागू
नोएडा : दीवाली से पहले नोएडा, दिल्ली और ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। सभी शहर गैस चैम्बर बन गए है। गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी ने आज से जिले में कई पाबंदियां लागू कर दी है।
अगर आप घर से बाहर निकलने की सोच रहे है तो घर पर निकलने से पहले थोड़ा सोच लें, क्योंकि प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। सेक्टर 125 में AQI 400 के पार चला गया है। जबकि सेक्टर 62 में 483 से ऊपर पहुंच गया है। ग्रेटर नोएडा में AQI 483 दर्ज़ किया गया है।
AQI 400 के पार पहुंचने पर ग्रैप 3 आज से किया गया लागू
गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी ने गैर जरुरी निर्माण, तोड़फोड़, पत्थर तोड़ने और खनन सहित कई पाबंदिया लागू जिले में की है। नियमों को ताक पर रखकर रखने वालों से नोएडा प्राधिकरण और प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने दो करोड़ से ज्यादा का जुर्माना लगाया है। नोएडा प्राधिकरण करीब 64 गाड़ियों से पानी का छिड़काव शहर में कर रहे है।
डार्क जोन में पहुंचे नोएडा और ग्रेटर नोएडा
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। दोनों जगह पर प्रदूषण के बढ़ने के कारण डार्क जाने घोषित कर दिया गया है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में AQI का स्तर ये है।
नोएडा 428
ग्रेटर नोएडा 473
सेक्टर 62 483
नॉलेज पार्क 3 483