×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

एक्शन मोड में नोएडा सीईओ : सड़के होंगी चौड़ी, फुटपाथ बनाने से लेकर साफ-सफाई और अतिक्रमण हटाने तक के दिए निर्देश

Noida News : नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। मंगलवार (10 दिसंबर) को सीईओ ने नोएडा ट्रैफिक सेल और जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई निर्देश भी दिए जिसमें  सड़कों के चौड़ीकरण और सुधार कार्यों का निरीक्षण शामिल है। बता दें इस निरीक्षण में  महेन्द्र प्रसाद, विशेष कार्याधिकारी,  एस.पी. सिंह, महाप्रबंधक (नोएडा ट्रैफिक सैल / जन स्वास्थ्य),  विश्वास कुमार त्यागी (वरिष्ठ प्रबंधक, नोएडा ट्रैफिक सैल), गौरव बंसल, परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य-प्रथम), और आर.के. शर्मा, परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य-द्वितीय) सहित ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान दिए गए प्रमुख निर्देश
1. सड़क चौड़ीकरण में अवरोध
सेक्टर-62, 63 और एन.एच. 9 के जंक्शनों में सड़क चौड़ीकरण में आ रहे टॉयलेटों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए।
2. पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ निर्माण  
एन.एच. 9 से सेक्टर-62 और 63 के बीच के प्रवेश मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण करने के साथ-साथ पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ बनाने के निर्देश दिए गए।
3. Left Turn का निर्माण
एन.एच. 9 से नोएडा में प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए खाली जगह में लेवलिंग कर Left Turn का Alignment तैयार करने के निर्देश दिए गए।
4. मेट्रो समीप पार्किंग और Kiosk निर्माण
मेट्रो रेल के समीप खाली भूमि पर पार्किंग और Kiosk के निर्माण के निर्देश दिए गए।
5. सड़क चौड़ीकरण
एन.एच. 9 के साथ-साथ सेक्टर-63 के मार्ग को छिजारसी टी-जंक्शन तक चौड़ा करने, पार्किंग निर्माण करने और उचित रोड वाइडनिंग (Proper Turning Radius) के निर्देश दिए गए।
6. सड़क चौड़ीकरण के लिए भूमि का उपयोग
सेक्टर-62, 63 और एन.एच. 9 के जंक्शन पर खाली भूमि का उपयोग करते हुए सड़क चौड़ीकरण करने के निर्देश दिए गए।
7. एफओबी और सर्वे की योजना
सेक्टर-62, 63 और एन.एच. 9 जंक्शन पर फुटफॉल के अधिकतम दबाव को देखते हुए, एफओबी और आस-पास के क्षेत्र का विस्तृत सर्वे कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए।
8. छिजारसी प्रवेश मार्ग का सर्वे
एन.एच. 9 से छिजारसी प्रवेश मार्ग जंक्शन के आसपास के क्षेत्र का सर्वे कर, जाम की समस्या का समाधान करने के लिए योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।

ये भी दिए निर्देश
1. सेक्टर-62 में अतिक्रमण हटाने के निर्देश
एन.एच. 9 के साथ स्थित ग्रीन बेल्ट में हो रहे अतिक्रमण, झुग्गी-झोपड़ी आदि को तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए।
2. ग्रीन बेल्ट का विकास  
एन.एच. 9 के समानांतर स्थित ग्रीन बेल्ट का विकास करने के निर्देश दिए गए।
3. फुटपाथ की सफाई
सेक्टर-62 और 63 के फुटपाथ की सही सफाई कराने के निर्देश दिए गए।
4.वाटर फाउंटेन की मरम्मत  
सेक्टर-57 और 58 चौराहे पर स्थित वाटर फाउंटेन की मरम्मत तत्काल कराने के निर्देश दिए गए।
5. थर्मोप्लास्टिक पेंट और जेब्रा क्रॉसिंग पेंट का कार्य
नोएडा क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर थर्मोप्लास्टिक पेंट और जेब्रा क्रॉसिंग पेंट का कार्य प्राथमिकता से कराने के निर्देश दिए गए।
6. अवैध पार्किंग की जांच  
सड़कों पर हो रही अवैध पार्किंग का सर्वे समस्त वर्क सर्किल द्वारा करा कर रिपोर्ट दस दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
7. कर्व स्टोन की मरम्मत
सेक्टर-57 और 22 के चौराहे पर गिरे कर्व स्टोन की तत्काल मरम्मत और किनारे के कर्व स्टोन को हटाकर लेवल करने के निर्देश दिए गए।
8. सेक्टर-62 में गंदगी की सफाई
सैक्टर-62 में खोड़ा के आस-पास कुछ स्थानों पर गंदगी पाए जाने पर तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए गए।
9. कच्चे मार्ग की मरम्मत
सेक्टर-62 और खोड़ा के बीच स्थित कच्चे भाग को सड़क के टॉप लेवल से समतल कर, केसी ड्रेन बनाने और फुटपाथ की मरम्मत करने के निर्देश दिए गए।

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Tags

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Related Articles

Back to top button
Close