सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नोएडा विकास प्राधिकरण ने चलाया अभियान
थैला बैंक और बर्तन बैंक स्थापित, एक लाख थैले बांटे जा चुके हैं
नोएडा। नोएडा में नोएडा विकास प्राधिकरण ने प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया। यह अभियान सेक्टर 47 स्थित बरात घर में थैला बैंक और बर्तन बैंक की स्थापना से शुरू हुआ। इस अभियान के जरिये मोबाइल वैन से लोगों को प्लास्टिक के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस अभियान के तहत नोएडा प्राधिकरण ने लगभग एक लाख थैले बांटे हैं।
नोएडा के विभिन्न बाजारों (मार्केट) में अलग अलग-जगह पर स्थानों पर थैला बैंक बनाए गए। इस अभियान को सफल बनाने के लिए नोएडा विकास प्राधिकरण ने आरडब्ल्यूए और कालोनियों, सोसाइटियों में रह रहे लोगों से सहयोग मांगा। आरडब्ल्यूए के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
प्रदेश में शुरू हुए रेसिंग अभियान के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक के लिए नोएडा प्राधिकरण ने यह अभियान शुरू किया।
सेक्टर 47 में बर्तन बैंक और थैले बैंक का नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी ने शुभारम्भ किया।