Noida : सांपों के जहर की तस्करी मामले में फंसे एल्विश यादव ज्योतिषी पर करते है भरोसा, सोशल मीडिया पर करते है यह अपील
नोएडा : सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस ने बुधवार सांपों के जहर की तस्करी के मामले में फेसम यूट्यूबर एल्विश यादव के दो साथियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों रेव पार्टियों में सपेरों के जरिए लोगों को स्नेक वेनम उपलब्ध कराते थे। अब पुलिस के चंगुल में फंसे एल्विश यादव को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं।
एल्विश यादव भविष्य वक्ताओं पर भी विश्वास करते है। ऐसा दावा फेसबुक पर की गई एक वीडियो में किया जा रहा है। इसका खुलासा खुद फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव ने किया है। दरअसल, ‘एस्ट्रो टॉक’ का फेसबुक पर एक अकाउंट है। जिसमें कुछ टेरोकार्ड रीडर और भविष्य वक्ताओं के नाम दिए हुए है। जहां उनसे लोग सीधे सवाल पूछ सकते है। ‘एस्ट्रो टॉक’ को लेकर सही जानकारी उनके बारे में देने की बात खुद एल्विश यादव ने की है। एस्ट्रो टॉक पर डाली गई एल्विश यादव में खुद वह कह रहे है कि उन्होंने एस्ट्रो टॉक नाम की एप डाउनलोड की थी। जिसपर उनकी मुलाकात एस्ट्रोलॉजर संगीता से हुई थी। उन्होंने बताया कि संगीता ने सामने से पूछ लिया कि आप सोशल मीडिया स्टार हो। जिसके बाद उन्होंने संगीता को यू-ट्यूबर होने के बारे में बताया। एल्विश दूसरे लोगों से भी एप को डाउनलोड करने की बात कह रहे है।
बता दें कि, सांपों के जहर की तस्करी के मामले में यू-ट्यूबर एल्विश यादव नोएडा की लुक्सर जेल में बंद है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एल्विश यादव फिलाहल नोएडा की लुक्सर जेल की हाई सिक्यूरिटी बैरक में बंद है। पिछले साल 3 नवंबर को, यादव और पांच अन्य पर सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन में डब्ल्यूपीए और भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत नोएडा में पार्टी के मौज-मस्ती करने वालों को कथित तौर पर मनोरंजक उपयोग के लिए सांप के जहर की आपूर्ति करने का मामला दर्ज किया गया था।