Noida Hindi News: जेईई व नीट की निःशुल्क कोचिंग लेना हो तो पहुंचे पंचशील इंटर कालेज
समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने किया मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के नए कोचिंग सेंटर का शुभारंभ
नोएडा। समाज के कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए जेईई (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम) व नीट (जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन) की निःशुल्क तैयारी के उद्देश्य से नोएडा के पंचशील इंटर कालेज में नए कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया। इस कोचिंग सेंटर का शुभारंभ मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने आज बृहस्पतिवार को किया।
सभी जिलों में चल रही यह योजना
बृहस्पतिवार को समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण द्वारा शुरू किए गए नोएडा के पंचशील इंटर कॉलेज में नए कोचिंग सेंटर के अवसर पर जेवर क्षेत्र के विधायक धीरेंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए समाज कल्याण राज्य मंत्री ने कहा कि शिक्षित युवा देश और समाज को मजबूती प्रदान करने का एक सशक्त माध्यम बनता है। उत्तर प्रदेश सरकार युवा पीढ़ी को शिक्षित बनाने के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग समाज में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रदेश के सभी जिलों में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना चला रहा है। इसका लाभ प्रदेश भर के लाखों प्रतियोगी छात्र-छात्राएं उठा रहे हैं।
मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी कर सकेंगे
उन्होंने कहा कि इसी क्रम में समाज कल्याण विभाग नोएडा के पंचशील इंटर कालेज में मेडिकल और इंजिनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों के लिए अभ्युदय कोचिंग शुरू किया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अभ्युदय कोचिंग के दो सेंटर और खोले जाएंगे, जहाँ आईएएस-पीसीएस (IAS-PCS) के साथ एसएससी, सीडीएस (SSC, CDS) और न्यायिक सेवा (Judicial Service) की तैयारी प्रतियोगी छात्र-छात्राएं कर सकेंगे।वर्ष 2022 से चल रही योजनागौतमबुद्ध नगर जिले में अभ्युदय कोचिंग वर्ष 2022 से चलाई जा रही है। अभी जिले में दो अभ्युदय सेंटर चल रहे हैं। इन कोचिंग संस्थानों में 383 प्रतियोगी छात्र-छात्राएं कोचिंग ले रहे हैं।