Noida International Golf Course : गोल्फ कोर्स में रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे ले सकते हैं मेंबरशिप
Noida News : नोएडा अथॉरिटी ने गोल्फ कोर्स में मेंबरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। बता दें यह प्रक्रिया 21 अक्टूबर से चालू है। मेंबरशिप कोई भी व्यक्ति ले सकता है, जो गोल्फ का खिलाड़ी है। खिलाड़ी की उम्र 21 साल पूरी होनी चाहिए। बता दें मेंबर्स को कई केटेग्री में बाटा गया है, जो इस प्रकार है…
सदस्यता का वर्गीकरण:
(ए) नियमित सदस्यता (Regular Membership)
(बी) एसोसिएट सदस्यता (Associate Membership)
(i) कार्यकाल सदस्यता (Tenure Membership)
(ii) विदेशियों की सदस्यता (Foreigners Membership)
(iii) एनआरआई सदस्यता (NRI Membership)
(iv) आश्रित सदस्यता (Dependent Membership)
(v) कॉर्पोरेट सदस्यता (Corporate Membership)
नियमित सदस्यता (Regular Membership)
नियमित सदस्य (रेगुलर मेंबर) की केटेगरी में उन लोगों को शामिल किया गया है, जो गोल्फ के शौकीन हैं और खेल में सक्रिय रूप से रुचि लेते हैं। इसके प्रयम चरण में सदस्यों की संख्या 1000 होगी। मेंबरशिप फीस कुछ इस तरह होगी।
-नियमित (यूपी राज्य सरकारी कर्मचारी/यूपी सरकार पीएसयू) – रु.3,00,000/- + जीएसटी
-नियमित (केंद्र सरकार कर्मचारी/केंद्र सरकार पीएसयू) -रु.6,00,000/- + जीएसटी
-नियमित (गैर-सरकारी) – रु.10,00,000/- + जीएसटी
एसोसिएट सदस्यता (Associate Membership)
(i) कार्यकाल सदस्यता (Tenure Membership)
क्लब कार्यकाल के सदस्यों को स्वीकार कर सकता है जिनकी संख्या 100 से अधिक नहीं होगी। यह सदस्यता गोल्फ खेलने वाले क्लास-I या डिप्टी रैंक के नीचे के लोगों को प्रदान की जाएगी। इस कैटेगरी में सरकारी अफसर, सरकार के सचिव,गौतम बुद्ध नगर में अपनी पोस्टिंग या निवास के दौरान मेंबरशिप ले सकते हैं। गौतमबुद्धनगर से स्थानांतरित होने अथवा सेवानिवृत्ति होने पर सदस्यता स्वतः समाप्त हो जाएगी।
(बी) कार्यकाल (Tenure members) के सदस्य नियमित सदस्यों की तरह ऋण सुविधाओं (credit facilities) के हकदार होंगे और चेक/ड्राफ्ट द्वारा अपना बकाया भुगतान करेंगे।
विदेशी सदस्यता (Foreign Membership)
विदेशी सदस्यता पाने के हकदार वो लोग हैं जो विदेशी कंपनियों के कार्यकारी और व्यवसायी हैं। भारत के नागरिक नहीं हैं और जिनके पास विदेशी पासपोर्ट है। ऐसे लोगों को 5 साल के लिए सदस्य के रूप में भर्ती किया जा सकता है, हर 5 साल के बाद प्रचलित प्रवेश शुल्क का नए सिरे से भुगतान करने पर नवीकरण किया जा सकता है।
(iii) एनआरआई सदस्यता (NRI Membership)
एनआरआई सदस्यों को नियमित सदस्य माना जाता है। उनकी पत्नियां और बच्चे
यदि वे भारत में रह रहे हैं तो उन्हें जीवनसाथी/आश्रित सदस्यता प्रदान की जा सकती है। एनआरआई सदस्यता के लिए कोई सीमा नहीं होगी।
(iv) आश्रित सदस्यता (Dependent Membership)
सदस्य के बच्चे जो गोल्फ खिलाड़ी हैं, उन्हें आश्रित दिया जाएगा। गोल्फ खेलने के लिए 10-25 वर्ष की आयु के बच्चों और युवाओं के लिए यह
सदस्यता सुविधाएं प्रचलित दर दी जाएगी। सचिव द्वारा मंजूरी के बाद सदस्य के बच्चों को कोर्स पर खेलने की अनुमति दी जाएगी। आश्रितों को केवल नकद कूपन के भुगतान पर सुविधाओं का उपयोग करने की अनुमति है। उन्हें क्रेडिट सुविधाओं की अनुमति नहीं दी जाएगी। क्लब के उपयोग के लिए, उन्हें अपने माता-पिता के साथ आना होगा।
(बी) सदस्य के पंजीकृत बच्चों को प्रचलित दर पर 26 से 30 वर्ष की आयु तक खेलने की सुविधा दी जाएगी।
(v) कॉर्पोरेट सदस्यता (Corporate Membership)
कॉर्पोरेट सदस्य का मतलब कंपनियों के तहत पंजीकृत कंपनी है। अधिनियम, राष्ट्रीयकृत बैंक, वैधानिक निकाय/निगम, ट्रस्ट, सीमित दायित्व
साझेदारी फर्म। इस तरह की संस्था कार्यरत व्यक्तियों को नामांकित कर सकती है।
क) क्लब ‘कॉर्पोरेट कार्यकाल सदस्य’ एक प्रतिष्ठित सदस्य होगा। बता दें न्यूनतम सालाना 100 करोड़ टर्नओवर वाली कंपनी ही सदस्यता के लिए पात्र होंगे।
ऐसे होगा मेंबर्स का सेलेक्शन
-5 सदस्यीय समिति द्वारा आवेदकों को सदस्यता के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
-शॉर्टलिस्ट किए गए सदस्यों की सूची सीईओ, नोएडा के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी
-आवेदकों को चयन की सूचना के बाद सदस्यता शुल्क का 50% भुगतान करना होगा और शेष 50% गोल्फ कोर्स के संचालन शुरू होने की तारीख से 3 महीने के भीतर देय होगा।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
I.आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। इच्छुक व्यक्ति/पार्टियां https://golfcourse.mynoida.in लिंक का उपयोग करके आवेदन कर सकती हैं।
आवेदन शुल्क 1000/- रुपये + जीएसटी इसके बाद पंजीकरण शुल्क 50,000 रुपये + जीएसटी जैसा लागू हो, आवेदन के समय देय होगा।आवश्यक आवेदन और पंजीकरण शुल्क के भुगतान के बाद ही आवेदन पूरा माना जाएगा
2. इसके बाद आवेदकों को साक्षात्कार तिथि की सूचना दी जाएगी।
3. कार्यकारी अधिकारी (एसीईओ) की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष साक्षात्कार।
4. समिति अपनी सिफारिश नोएडा मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को प्रस्तुत करेगी। जो आवेदकों की शॉर्टलिस्टिंग पर अंतिम निर्णय लेंगे।
5.शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को पंजीकरण शुल्क के समायोजन के बाद आवेदन की गई श्रेणी के अनुसार सदस्यता शुल्क का 50% भुगतान 7 दिनों के भीतर करना होगा, आवेदक अगर भुगतान करने में विफल रहते है तो सदस्यता प्रस्ताव स्वतः ही समाप्त हो जाएगी।
6. शेष आवेदकों को पंजीकरण शुल्क वापस कर दिया जाएगा।
7. सदस्यता शुल्क के भुगतान के बाद गोल्फ कोर्स चालू हो जाएगा औऱ शेष सदस्यता शुल्क के 50% की सूचना भेजी जाएगी। यह रकम 3 महीने के अंदर चुकानी होगी, अन्यथा सदस्यता रद्द कर दी जाएगी।