Noida : जीनत मर्डर केस का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार, 13 दिन बाद भी शव का नहीं हुआ अंतिम संस्कार
Noida : नोएडा सेक्टर-116 में आपसी विवाद में हुई जीनत की मौत का मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्तार से फरार है। यहां तक की उसके शव का करीब 13 दिन बाद भी अंतिम संस्कार नहीं हुआ है। जीनत की हत्या ईरानी परिवार के आपस में हुए झगड़े के दौरान कर दी गई थी। हत्या का मुख्य आरोपी दाउद पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।
सेक्टर-113 कोतवाली एरिया में एक ईरानी परिवार अपने रिश्तेदार के साथ सेक्टर 116 की सोसाइटी में अपने परिवार के साथ रहता था। दोनों ईरानी परिवार के बीच आपसी विवाद हो गया। विवाद के चलते 30 साल की ईरानी महिला जीनत की उसके रिश्तेदारों ने हत्या कर दी। जीनत के साथ पहले जमकर मारपीट की गई। बाद में चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर हत्या कर दी। इस मामले में 13 दिन बाद भी मुख्य आरोपी दाउद समेत चार आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. वहीं, उसके शव का अंतिम संस्कार भी नहीं हो पाया है।
पुलिस सुत्रों के मुताबिक, मुख्य आरोपी शायद नेपाल के रास्ते ईरान भाग सकता है। हालांकि, पुलिस आरोपी की तलाश नोएडा से लेकर बिहार और नेपाल तक दबिश डाल रही है। एसीपी सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि जीनत के पिता एंबेसी से शव को ईरान ले जाने की अनुमति मांग रहे है। जल्द ही जीनत का शव भारत से ईरान के लिए रवाना हो जाएगा। मुख्य आरोपी की तलाश के लिए दो टीमें गठित की गई हैं।