Noida News : गल्फ देशों में नौकरी लगवाने के नाम पर होती थी ठगी, गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार
नोएडा: अगर आप गल्फ देशों में नौकरी करने की योजना बना रहे हो तो थोड़ा सचेत हो जाइए, क्योंकि नौकरी लगवाने के नाम पर आप से ठगी हो सकती है। जी हाँ, नोएडा में ऐसे ही एक गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है।
नोएडा पुलिस ने जिस गिरोह के दो लोगों को पकड़ा है, वह सोशल साइट्स, फेसबुक आदि पर अपनी कम्पनी यूनिवर्सल टूर एण्ड ट्रेवल का विज्ञापन प्रसारित कर लोगों को अपने ऑफिस बुलाते थे और मूल पासपोर्ट ले लेते थे। उन मासूम लोगों से वीजा बनवाने की प्रक्रिया के अन्तर्गत फ्लाईट की टिकट, मेडिकल परीक्षण आदि के नाम पर धोखा देकर कई किस्त में 30,000 से 40,000 रुपए हर व्यक्ति से लेते थे तथा उन लोगों को अपने लैपटॉप व प्रिन्टर से स्कैन कर फर्जी वीजा व फ्लाइट की टिकट तैयार कर उनसे पैसे लेते थे।
आरोपी शेर आलम महाराजगंज का रहने वाला है और मास्टर माइंड है जो पहले भी कई बार जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो लैपटॉप, दो सीपीयू बरामद किये है।