Noida News: शिव मंदिरों में गंगाजल चढ़ाने की रही धूम, हर-हर महादेव के नारों से गूंजा वातावरण
गौतमबुद्ध नगर जिले में स्थित हर शिव मंदिर में भोले बाबा का दर्शन करने वाले श्रद्दालुओं का लगा रहा ता-ता
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में मंदिरों में कांवड़ियों द्वारा लाए गए गंगाजल धूम चढ़ाने की धूम रही। कांवड़ यात्री जैसे-जैसे अपनी कांवड़ यात्रा को पूरा कर रहे हैं वैसे-वैसे वे शिव मंदिरों में गंगाजल भोले बाबा को अर्पित करते जा रहे हैं। भोले बाबा का जलाभिषेक करने का सिलसिला जारी है। नोएडा के सेक्टर 37 में कांवड़ लेकर पहुंचे दर्जनों श्रद्धालुओं भोले बाबा का जलाभिषेक किया।
कांवड़ यात्री को पुलिस ने परिजनों से मिलाया
उधर, थाना जेवर की पुलिस ने एक कांवड़ी जो सुनने और बोलने में असमर्थ था, कस्बा चौकी जेवर पर पहुंचा। उसने इशारे से बताया कि वह अपने साथियों से बिछड़ गया है। वह अपने घर का रास्ता भटक गया है। इस कांवड़ यात्री ने इशारों-इशारों में पुलिस ने घर का पता पूछा तो वह नहीं बता पाया। इस पर थाना जेवर पुलिस ने कावड़िए को उसके परिजनों से मिलवाने के लिए कार में बिठाकर नोएडा और दिल्ली के कई स्थानों पर घुमाया। पुलिस ने उसके परिजनों को तलाश किया। काफी मशक्कत और कड़े प्रयास के बाद पुलिस ने रास्ता भटके कांवड़ यात्री के परिजनों को तलाश लिया। कावड़िए के परिजनों ने बताया कि कांवड़ यात्री का नाम भूपेंद्र पुत्र सुरेंद्र है। वह असगरपुर थाना क्षेत्र सेक्टर-126 नोएडा में रहता है। वह मूल रूप से मढिया दो, तहसील हट्टा, जिला दमोह, मध्य प्रदेश का निवासी है। वह सुनने और बोलने में पूरी तरह से असमर्थ है। भूपेंद्र कावड़ लेने अपने साथियों के साथ गया था जो रास्ते में कहीं भटक गया था। थाना जेवर पुलिस ने भूपेंद्र को कड़ी मशक्कत के बाद दिल्ली व आसपास के इलाके में परिजनों को ढूंढकर उसके परिजनों से मिलवाया गया। भूपेंद्र के परिजनों ने थाना जेवर पुलिस का आभार व्यक्त किया है।