Noida News : बूथों का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी, स्ट्राग रुम से लेकर मूलभूत सुविधाओं का भी लिया जायजा, यह भी मिलेगी सुविधा
नोएडा न्यूज : लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ कराने के लिए सामान्य प्रेक्षक सिमरदीप सिंह ने महिला बूथों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने संबंधित बीएलओ से मतदाता पर्ची के वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उसके बाद फूल मंडी फेस-2 नोएडा में पहुंचकर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान फूल मंडी में स्थित कमरों, उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं आदि का जायजा लेते हुए एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का बहुत ही गहनता के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे, फायर सेफ्टी उपकरण आदि की जानकारी संबंधित अधिकारियों से प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ईवीएम कमिश्निंग निर्वाचन का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। ईवीएम कमिश्निंग में सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सभी संबंधित अधिकारीगण सतर्कता बरतते हुए पूरी गंभीरता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे। उन्होंने तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए अलग-अलग स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि स्ट्रांग रूम कक्ष एवं सभी सुविधाएं ससमय दुरुस्त रखी जाए तथा अन्य सभी व्यवस्थाओं को शीघ्र सुनिश्चित करने के साथ साथ ही बेरिकेटिंग, सीसीटीवी कैमरा, पार्किंग हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही जानकारी दी गई।