Noida News : शहर की पांश सोसाइटियों में रहने वालों में आवारा कुत्तों का खौफ, डंडा लेकर निकलते हैं घर से बाहर
नोएडा न्यूज : पंचशील ग्रीन्स में कुत्तों के आतंक के खौफजदा सोसाइटी वासी घर से अपने साथ डंडा लेकर चलने को मजबूर है। आए दिन कुत्ते लोगों पर हमला कर रहे है। कई बच्चो और लोगों पर कुत्ते हमला कर चुके है। मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगो पर कुत्ते घात लगा कर हमला करते है। जबकि निवासियों द्वारा उन्हें उकसाने का कोई प्रयास नहीं किया जाता है ।
एओए ने बताया कि वर्तमान में सोसाइटी के अंदर कुत्तों की कोई कमी नहीं है। सोसायटी सिक्योरिटी गार्ड कुत्तों को अंदर आने से रोकते है। उसके बाद भी कुत्तों की सोसाइटी में कोई कमी नहीं। यहां तक की वह आपस में लड़ते रहते है। रातभर कुत्तो के भौंकने की आवाज आती रहती है। इस कारण सोना भी मुश्किल हो गया है। बाहरी कुत्तों के आने से काफी संख्या में नए पिल्लों का जन्म भी हो गया है और कुत्तों की संख्या बेतहाशा बढ़ी है।
सोसाइटी से इन कुत्तों का हल निकलवाने का प्रयास किया जा चुका है। सोसाइटी वालों का कहना है कि एओए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर जिम्मेदारी डाल कर पल्ला झाड़ लेता है। इसकी वजह से हजारों निवासियों पर कुत्ते के काटने का संकट बन गया है। यदि इस समस्या की शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो निवासी जल्द ही प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन करेंगे।