crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

Noida News: कर्ज चुकाने के लिए महिला ने ब्वाय फ्रेंड्स के साथ रची थी लूट की साजिश

पुलिस ने इंजीनियर को लूटने के मामले का किया खुलासा, मुठभेड़ के बाद भागे दो और आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर-113 नोएडा की पुलिस ने इंजीनियर अनमोल मित्तल से हुई क्रेटा कार, नगदी व अन्य के लूटकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस लूटकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक साथी मुठभेड़ में घायल होने के बाद पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आज मंगलवार को पकड़े गए दोनों आरोपी पुलिस मुठभेड़ के दौरान भाग गए थे।

क्या है मामला

बीते 30 जून की रात करीब दस बजे नोएडा के सेक्टर 63 स्थित एरिक्शन कंपनी में इंजीनियर अनमोल मित्तल अपनी कार हुंडई क्रेटा से सेक्टर-76 नोएडा मार्केट में खाना लेने गए थे। वे अपनी कार को सड़क किनारे खड़ी कर सामान लेकर वापस आए ही थे कि बदमाशों ने उन्हें कार में दबोच लिया। बदमाशों ने उनकी सोने की चेन, अंगूठी, पर्स, नकदी, मोबाइल फोन और क्रेटा कार आदि को लूट कर भाग गए थे। ली गई थी। अनमोल ने इसकी सूचना थाना सेक्टर-113 को दी। पुलिस ने भादवि धारा 392 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने और मामले के खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया था।

एक आरोपी घायलावस्था में पकड़ा गया था

पुलिस जांच के दौरान 2 जुलाई को लूटी कार सहित तीन बदमाशों नवीन, उमेंद्र बहादुर सिंह, और शिवेंद्र सिंह रात में क्रेटा कार, जिसकी बदमाशों ने दोनों नंबर प्लेट हटा रखी थी, को गोपनीय सूचना पर पीछाकर पकड़ने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने खुद को पुलिस से घिरा देखकर कार को कच्चे रास्ते पर भगाया। इस पर कार गड्ढे में फंस गई। तीनों बदमाश कार से उतरकर अपने-अपने पास मौजूद अवैध असलाहों से पुलिस पर जानलेवा फायर करते हुए भागे थे। घेराबंदी कर गिरफ्तार करने के दौरान नवीन के बाएं पैर में गोली लगने के बाद उसे घायल अवस्था में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उसके लूटी गई क्रेटा कार बरामद हो गई थी। उमेंद्र बहादुर सिंह और शिवेन्द्र सिंह दोनों आसपास कीकर की घनी झाड़िया होने के कारण मौके का फायदा उठाकर भाग गए थे। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। इस घटना के मामले में थाना सेक्टर-113 पर भादवि की धारा 307 और 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था।

मुठभेड़ के दौरान भागे दोनों बदमाश पकड़े गए

आज मंगलवार को थाना सेक्टर-113 पुलिस ने विभिन्न स्रोतों से मिली जानकारी के आधार पर उमेंद्र बहादुर सिंह और शिवेंद्र सिंह को एफएनजी रोड से बिसरख की ओर जाने वाली रोड फ्लाईओवर के ऊपर से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब दोनों किसी राहगीर को लूटने की फिराक में थे। पुलिस ने उनके पास से 2 तमंचे, 4 कारतूस व अनमोल मित्तल का आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और 3,260 रुपये बरामद किए हैं।

क्यों इंजीनियर को लूटे थे

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तारा उर्फ पीहू द्विवेदी उर्फ मानस्वी शुक्ल ने कर्ज के कारण अपने पुरुष साथी मनोज के साथ मिलकर लूट, डकैती के जरिये मोटी रकम हासिल करने  की साजिश रची थी। साजिश के अनुसार नवीन, उमेंद्र बहादुर सिंह, शिवेंद्र सिंह से संपर्क किया। तीनों को अच्छी नौकरी देने के नाम पर अपने संपर्क में ले लिया। साजिश के अनुसार 30 जून की रात को तारा उर्फ पीहू द्विवेदी उर्फ मानस्वी शुक्ल ने अपने साथी मनोज, नवीन, उमेंद्र बहादुर सिंह, शिवेंद्र सिंह को साथ लेकर सेक्टर-76 नोएडा मार्केट में किसी कार सवार को लूट का लक्ष्य तलाश रहे थे।  उसी दौरान अनमोल मित्तल अपनी कार क्रेटा से रात करीब दस बजे सेक्टर-76, नोएडा मार्केट में खाना लेने गए थे। वे अपनी कार को सड़क किनारे खड़ी कर सामान लेने चले गए थे  तभी तारा उर्फ पीहू द्विवेदी उर्फ मानस्वी शुक्ला ने अपने साथियों के साथ अनमोल मित्तल के सामान लेकर वापस आने पर कार में बैठते ही उन्हे दबोचकर पहनी सोने की चेन, अंगूठी, पर्स, नकदी, मोबाइल फोन व क्रेटा कार आदि लूट ली थी। करीब 40-45 मिनट तक उन्हे कार में घुमाते रहे।  सेक्टर 50 नोएडा स्थित एटीएम से मित्तल के कार्ड से पासवर्ड जानकर 50 हजार रुपये भी निकाल लिए गए थे।

फर्जी आईडी कार्ड भी बनाती है तारा

पुलिस ने बताया कि अभी तक की जानकारी के अनुसार तारा उर्फ पीहू द्विवेदी उर्फ मानस्वी शुक्ला अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर फर्जी आईडी बनाने का भी काम करती है। इस घटना में उसके एक अन्य साथी के भी लिप्त होने की आशंका है। उसके बारे में विस्तृत जानकारी पुलिस कर रही है।

पुलिस तीनों की कर ही तलाश

पुलिस अनमोल मित्तल को लूट में शामिल मनोज, तारा उर्फ पीहू द्विवेदी उर्फ मानस्वी शुक्ला और एक अन्य साथी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close