Noida News: नोएडा प्राधिकरण के दो ओएसडी समेत तीन अधिकारियों का तबादला
प्रदेश भर कई प्रादेशिक सेवा संवर्ग (पीसीएस) अधिकारियों विभिन्न स्थानों पर भेजे गए, कुछ स्थानांतरित अधिकारी नहीं हुए रिलीव
नोएडा। नोएडा विकास प्राधिकरण में तैनात दो ओएसडी समेत तीन अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया गया है। इनमें से एक डिप्टी कलेक्टर भी शामिल हैं। कुछ तबादला हुए अधिकारी अभी तक नोएडा विकास प्राधिकरण से रिलीव नहीं हुए हैं। नोएडा विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ऋतु माहेश्वरी आज तक अवकाश पर थीं। उनके कल आने के बाद स्थानांरित अधिकारियों के रिलीव करने की संभावना है।
इनका हुआ तबादला
नोएडा विकास प्राधिकरण में तैनात भूलेख-ग्रुप हाउसिंग विभाग के ओएसडी प्रसून द्विवेदी को मथुरा विकास प्राधिकरण में भूलेख विभाग का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। विनीत मिश्र को एसडीएम (उप जिलाधिकारी) अलीगढ़ भेजा गया है। वाणिज्यक विभाग के ओएसडी कुमार संजय को रामपुर जिले में एसडीएम के पद पर भेजा गया है। तीन अधिकारी को नोएडा भेजा गया है। इसमें रामपुर से देवेंद्र प्रताप अयोध्या से भान सिंह अमरोहा से अशोक शर्मा शामिल हैं।
इन्हें रिलीव ही नहीं किया गया
21 जून को औद्योगिक विभाग के ओएसडी डा. अविनाश त्रिपाठी को बलरामपुर एडीएम न्यायिक पद पर ट्रासंफर किया गया था। उन्हें अभी प्राधिकरण से रिलीव नहीं किया गया है। भूलेख विभाग में डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनात विनीत मिश्र को एसडीएम अलीगढ़ बनाया गया है।
बता दें कि इससे पहले 30 जून को जारी सूची में नोएडा प्राधिकरण के नियोजन, विधि विभाग और लेखा विभाग से कई कर्मचारियों और अधिकारियों के ट्रांसफर हुआ है। बताया जाता है कि मंगलवार तक नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु माहेश्वरी अवकाश पर हैं। बुधवार को कार्यालय आते ही सभी अधिकारी व कर्मचारियों की रिलीव करने की प्रक्रिया को शुरू की जा सकता है।