Noida News: बकाया वेतन की मांग के समर्थन में श्रमिकों ने मेसर्स लियोनचौन हौगसेग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कंपनी गेट पर किया प्रदर्शन
सीटू ने आंदोलनकारी श्रमिकों का किया नेतृत्व, कंपनी ने बिना वेतन का भुगतान किए ही श्रमिकों को नौकरी से निकाल दिया है, श्रम प्रवर्तन अधिकारियों ने कंपनी से किया संपर्क
नोएडा। मेसर्स लियोनचौन हौगसेग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के 247/6 सेक्टर- 63 नोएडा स्थित के कार्यालय पर श्रमिकों ने अपने बकाया वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी श्रमिकों का नेतृत्व श्रमिक संगठन सीटू ने किया।
क्या है मामला
मेसर्स लियोनचौन हौगसेग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधन और उसके संविदाकार ने बिना वेतन भुगतान किए श्रमिकों को कार्य से निकाल दिया है। इसके खिलाफ श्रमिकों ने सीटू के बैनर तले सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, महासचिव रामसागर, सचिव राम स्वास्थ्य के नेतृत्व में कंपनी के गेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया।
वेतन भुगतान का मिला आश्वासन
सीटू की शिकायत पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी घनश्याम निषाद और दीपक मौर्य ने कंपनी पर पहुंचकर दूरभाष पर पर कंपनी के प्रबंधन से वार्ता की। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही श्रमिकों के बकाया वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद श्रमिकों ने अपना धरना समाप्त कर दिया।
सीटू ने दी चेतावनी
सीटू के गौतमबुद्ध नगर जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने चेतावनी दी है कि यदि जल्दी ही श्रमिकों के वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो फिर कंपनी के गेट पर श्रमिक फिर प्रदर्शन कर धरना देंगे।