परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से कर रहे थे नक़ल, आठ युवकों को नोएडा पुलिस ने दबोचा
नोएडा : परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नक़ल कर रहे आठ युवकों को नोएडा की सेक्टर-58 पुलिस ने धर दबोचा है। पकड़े गए सभी आरोपी अलग-अलग जगह के रहने वाले है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से सिम कार्ड, वायरलेस ब्लू टूथ, ईयरबड्स के साथ 3 ब्लू टूथ डिवाइस, एक मोबाइल फोन व आधार कार्ड बरामद किया गया है।
नोएडा की थाना सेक्टर-58 पुलिस ने आरआरसी0 लेवल- एक, परीक्षा में धोखाधड़ी करते हुये इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस से नकल करते हुये आठ युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक सेक्टर-62, नोएडा में आरआरसी लेवल-एक, चरण-3 की परीक्षा में आरोपियों की गतिविधि पर संदेह होने पर उनकी तलाशी की गई जिनसे सिम कार्ड और वायरलेस ब्लू-टूथ, ईयरबड्स बरामद किये गए। आरोपियों द्वारा आपस में मिलकर नौकरी पाने के लिए अनुचित साधनों/धोखाधड़ी का उपयोग करके परीक्षा पास करने की कोशिश की गई।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण :
1.प्रवेश बंसल पुत्र महाराज सिंह बंसल निवासी 28/4 गली नं0 17, विश्वनगर शाहदरा नई दिल्ली।
2.रवि कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी ग्राम चंदयान शाहपुर, बांणगंगा जिला बागपत।
3.पवन कुमार पुत्र नूरा निवासी 229, डूडवा, सोनीपत, हरियाणा।
4.दीपक कुमार पुत्र शमशेर निवासी 118, राठधाना, सोनीपत, हरियाणा।
5.मोनू पुत्र प्रेम सिंह निवासी पाना मुन्द्रा, मोरथल खास 91 सोनीपत, हरियाणा।
6.रजत पुत्र महिपाल सिंह निवासी रामला, जिला बागपत।
7.प्रमिन्दर पुत्र रामपाल निवासी ग्राम बमनौली, जिला बागपत।
8.प्रवीन कुमार पुत्र वेदपाल सिंह निवासी ग्राम सिसाना, 26-आर, सेनीपत, हरियाणा।