नोएडा में आज धरना प्रदर्शन, कई रूट डायवर्ट, घर से निकलने से पहले पढ़ लें यह एडवाइजरी
Noida Police has done route diversion in view of the protest
नोएडा पुलिस ने धरना प्रदर्शन को देखते हुए मंगलवार को रूट डायवर्जन किया है। पुलिस कमिश्नरेट के मुताबिक, विभिन्न स्थानों पर धरना प्रदर्शन किया जाना प्रस्तावित है। यातायात डायवर्जन निम्नानुसार किया जा रहा है।
सेक्टर 60 से एलीवेटेड के नीचे आकर निठारी की ओर जाने वाले ट्रैफिक को गिझौड चौक से दाहिने मुड़कर होशियारपुर तिराहे की तरफ निकाला जाएगा। सेक्टर 60 से एलीवेटेड के नीचे आकर सैक्टर 12, 20, 22 आदि की ओर जाने वाला यातायात गिझौड चौक से बांये मुडकर सेक्टर 57 चौक होकर जाएंगे। सेक्टर 18 से एलीवेटेड के नीचे आकर सेक्टर 54, 57, 58, 60 आदि की ओर जाने वाला ट्रैफिक सेक्टर 31/25 चौक से बांये मुडकर मोदी मॉल चौक होकर जा सकेगा।
एडोब चौक से एनटीपीसी, सिटी सेन्टर की ओर जाने वाला यातायात मोदी मॉल चौक होकर सेक्टर 31/25 से गन्तव्य की ओर जा सकेगा। चिल्ला बॉर्डर से सेक्टर 15ए, 16, 18, 37 एवं ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात सैक्टर 14ए फ्लाईओवर से सैक्टर 15 गोलचक्कर की ओर डायर्वट कर गन्तव्य को जा सकेगा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर आने वाले मार्ग पर दलित प्रेरणा स्थल पर यातायात दबाव होने की स्थिति में महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात सैक्टर 37 से अटटापीर चौक, रजनीगंधा चौक, सैक्टर 15 गोलचक्कर चौक से गन्तव्य को जा सकेगा।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर आने वाले मार्ग पर दलित प्रेरणा स्थल गेट नं0-04 पर यातायात दबाव होने की स्थिति में फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से सेक्टर 18 की ओर यातायात का डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात सैक्टर 18 से रजनीगंधा चौक, सेक्टर 15 गोलचक्कर चौक अथवा सेक्टर 18 अण्डरपास से एलीवेटेड होकर निकाला जाएगा।