…और जब चलती गाड़ियों से उड़ने लगे नोट, दूल्हे मंडप के बजाए पहुंचे थाने
उत्तर प्रदेश के सबसे हाईटेक शहर नोएडा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। शहर की व्यस्तम सड़क पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रुपये उड़ाए जा रहे है। बताया जा रहा है कि वायरल सेक्टर-37 से सिटी सेंटर की तरफ जाने वाली सड़क पर चल रही गाड़ियों के काफिले से युवक पैसे उड़ा रहे थे।
वायरल वीडियो में सड़क पर काफिले में जा रही गाड़ियों प्रेशर हॉर्न भी बजाया जा रहा है। तभी इन गाड़ियों से रुपये उड़ाए जाने लगे। वायरल वीडियो में कुछ युवक गाड़ी की खिड़की पर भी बैठे देखे जा सकते हैं। डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि काफिले में शामिल पांच वाहनों को सीज कर दिया गया है। इसके अलावा पांच अन्य गाड़ियों की पहचान की जा चुकी है। जिनकी तलाश जारी है। हालांकि, अभी यह भी जांव कराई जा रही है कि जो चीज उड़ाई जा रही है वह नोट है या फिर कागज।
स्टंटबाजी व सायरन बजाने वालों पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
नोएडा की सड़कों पर अमीरी दिखाने के चक्कर में दूल्हे मंडप के बजाए 12 लग्ज़री गाड़ियों के साथ थाने पहुंच गए। शादी में जा रही 12 लग्जरी गाड़ियों में सड़कों पर हूटर और चलती गाड़ियों से पैसे उड़ाए जा रहे थे। जिसका सड़क से गुजर रहे लोगों ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव बताया कि अलग—अलग ऐसी वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की गई है। अभाी तक कार्रवाई करते हुए 12 कारें जब्त की हैं। इनमें दूल्हे भी सवार थे। इन गाड़ियों को जब्त कर केस दर्ज किया जा रहा है। इसके अलावा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 33000 रूपये का चालान काटा गया है।