Noida: हूटर, काली फिल्म और दबंगई… नोएडा पुलिस ने निकाली नेता की हेकड़ी!
सेक्टर-63 कोतवाली एरिया में छिजारसी के पास एफएनजी रोड पर रविवार को ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा पखवाडा अभियान के तहत वाहनों की चेकिंग की गई।
सेक्टर-63 कोतवाली एरिया में छिजारसी के पास एफएनजी रोड पर रविवार को ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा पखवाडा अभियान के तहत वाहनों की चेकिंग की गई। उसी दौरान पुलिस को नेशनल हाईवे 9 की तरफ से एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी आती दिखाई दी। उसका हूटर बज रहा था। साथ ही गाड़ी के शीशे पर काली फिल्म लगी हुई थी।
बताया जा रहा है की गाड़ी एक राजनीतिक दल के स्थानीय नेता की थी. जब ट्रैफिक पुलिस गाड़ी को रोकर जांच करने का प्रयास किया। पुलिस ने काली फिल्म और हूटर हटवाने का प्रयास किया तो कार सवार नेतागिरी झाड़ने लगा। इस दौरान कार सवार और पुलिस के ट्रैफिक इंस्पेक्टर से कहासुनी हो गई। उनके बीच जमकर बहस भी हुई। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने नेता की हेकड़ी निकाली और कार को लेकर पुलिस सेक्टर 63 कोतवाली पहुंची, जहां गाड़ी का काला शीशा और हूटर को हटाया गया।
जब ट्रैफिक पुलिस की ओर से गाड़ी के कागजात दिखाने की बात कही गई तो चालक द्वारा कागजात दिखाने से असमर्थता जतायी जिस पर पुलिस ने स्कॉर्पियो को एमवीएक्ट धारा 207 के तहत सीज कर लिया।