ड्यूटी के दौरान नोएडा के पुलिसकर्मी को आया हार्ट अटैक, यथार्थ अस्पताल में बेहतर इलाज मिलता तो बच सकती थी जान
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के एक थाने में तैनात पुलिसकर्मी को हार्ट अटैक आया, इलाज के दौरान पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया। आरोप है कि नोएडा एक्सटेंशन के अस्पताल में उचित इलाज नहीं मिलने से पुलिसकर्मी की तबियत ज्यादा ख़राब हो गयी। बाद में उसे मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गयी। परिजनों का आरोप है कि नोएडा के अस्पताल में बेहतर इलाज नहीं मिलने से पुलिसकर्मी की तबियत ज्यादा बिगड़ गयी, जिससे उनकी मौत हो गयी।
मूल रूप से फिरोजाबाद के रहने वाले राघवेंद्र सिंह ग्रेटर नोएडा के बीटा दो थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। 25 जून को अचानक राघवेंद्र को हार्ट अटैक आया, आनन् फानन में उन्हें बिसरख के यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया, परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में राघवेंद्र के इलाज से सम्बंधित कोई भी जानकारी उन्हें नहीं दी जा रही थी, जब तबियत ज्यादा बिगड़ गयी तो राघवेंद्र को परिजनों ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करा दिया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गय। राघवेंद्र की मौत की सूचना मिलने पर गौतमबुद्धनगर के पोलिकर्मियों में रोष है। राघवेंद्र के एक साथी पुलिसकर्मी ने बतया कि जो अस्पताल इलाज के नाम पर मरीज के परिजनों को कुछ नहीं बताते, ऐसे अस्पताल में किसी को भी अपने मरीज का इलाज नहीं करना चाहिए।