Noida: ऐसे है शातिर चोर, चोरी के पैसों से खरीदी गई कार से करते थे चोरी, पुलिस ने लाखों का माल किया बरामद
थाना फेस 2 पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने चोरी के माल से खरीदी गई एक इको कार, तीन मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया है। इसके अलावा दो मोबाइल फोन और चोरी के लैपटॉप बरामद किए हैं।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान शमशाद उर्फ छोटू पुत्र इकराम, अरुण उर्फ अन्नू पुत्र अशोक और विकास कश्यप पुत्र राकेश कश्यप के रूप में की है। जिनके कब्जे से चोरी के पैसो से चोरी करने के लिये खऱीदी गयी एक ईको गाड़ी बिना नम्बर की , एक चोरी का वीवो कम्पनी का मोबाइल, 2 चोरी के एचपी कम्पनी के लैपटप व 3 चाकू बरामद किए है।
पुलिस ने बताया कि चोरों से बरामद बाइक इन्होंने डेढ़ साल पहले साल पहले नवजीवन अस्पताल कुलेसरा के पास से चोरी की थी। लैपटाप करीब 01 माह पहले पुस्ता रोड कुलेसरा के जनसेवा केन्द्र का शटर तोड़कर चोरी किए थे और करीब 4.50 लाख रुपये हम तीनो ने करीब 02 माह पहले ग्राम छोटी मिलक में एक जन सेवा केन्द्र से रात्रि मे शटर तोडकर चोरी किए थे। चोरी के पैसों से एक इको कार खरीदी थी।
तीनों बाइक पर सवार होकर दिन में रखी किया करते थे और शाम को चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे। चोरी के माल को चोरी के पैसों से खरीदी गई इको वैन से ले जाते थे। तीनो ने चोरी के पैसो से ईको गाडी खरीदी थी और बताया कि हम रात्रि मे चोरी करते है इसलिये चाकू अपने पास लोगों को डराने के लिये रखते हैं । अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जो पूर्व में भी कई बार जेल जा चुके है ।