उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अब 23 फरवरी को दिल्ली कूच करेंगे किसान, महापंचायत में गौतमबुद्धनगर के किसानों ने लिया फैसला

ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्धनगर के किसानों ने महापंचायत में 23 फरवरी को फिर से दिल्ली कूच करने की घोषणा की है। संयुक्त किसान मोर्चा ने ये फैसला हाई पावर कमेटी नहीं बनने के बाद महापंचायत में लिया है।
सोमवार को भारतीय किसान परिषद ,अखिल भारतीय किसान सभा ,जय जवान जय किसान मोर्चा के बैनरतले किसान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की महापंचायत पर एकत्रित हुए। किसानों का आरोप था कि नोएडा की पुलिस कमिश्नर के कहने पर उन्होंने आंदोलन को आगे बढ़ा दिया था। लेकिन हाई पावर कमेटी नहीं बनाकर पुलिस और प्रशासन ने किसानों के साथ वादाखिलाफी की है।

बैठक में 18 फरवरी तक कमेटी बनाने का मिला था आश्वासन

13 फरवरी को प्राधिकरण के तीनों सीईओ ,पुलिस कमिश्नर, डीएम के साथ किसानों की एक बैठक हुई थी।
बैठक में अधिकारियों ने 18 फरवरी तक हाई पावर कमेटी का गठन करके किसानों की समस्याओं का समाधान करने की बात कही थी। लेकिन किसानों की समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ।

प्रशासन ने माँगा तीन दिन का और समय
किसानों ने बताया कि अधिकारियों की तरफ से तीन दिन का समय और मांगा गया है, जिसको किसानों ने स्वीकार करते हुए कहा कि अगर समाधान नहीं होता है तो 23/ फरवरी को महामाया फ्लाईओवर से दिल्ली की तरफ कूंच किया जाएगा ।

धरने में ये रहे शामिल
आज धरने पर राजू भाटी, सारदा राम भाटी, शशि त्यागी,राकेश नंबरदार, पैमी शर्मा,नीरज भाटी,संदीप चौहान, परवीन चौहान, सलेक यादव,दिनेश यादव,भोला पल्हवान,राहुल यादव भारत यादव,नरेंद्र सहित कई किसान मौजूद थे।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close