सुपरटेक की दादागिरी के सामने हारा एनपीसीएल, विद्युत नियामक आयोग में शिकायत करने को कसी कमर
नोएडा वेस्ट: सुपरटेक ईको विलेज एक में बिजली इन्फ्रास्ट्रक्चर सही करने की लड़ाई अब विद्युत नियामक आयोग में होगी। एनपीसीएल ने सुपरटेक के सामने हार मानते हुए अब मामला आयोग के पाले में दाल दिया है। बुधवार को यह आश्वासन सोसाइटी के प्रतिनिधिमंडल को एनपीसीएल के अधिकारियों ने बातचीत के दौरान दिया है।
बुधवार को प्रतिनिधिमंडल एनसीपीएल के अधिकारियों से मिला। लोगों ने अधिकारीयों से कहा कि बिल्डर सर्वे के बाद भी बिजली इन्फ्रास्ट्रक्चर पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। बिल्डर निवासियों से बिजली इन्फ्रास्ट्रक्चर के नाम पर पहले ही करोड़ों रुपए ले चुका है। बिल्डर ने निवासियों को सालों से अंधेरे में रखकर बिजली इन्फ्रास्ट्रक्चर की हालत खस्ता कर दी है। फ्लैट निवासियों का कहना था कि बिल्डर यहां से और बाकी जगहों से पैसे लेकर भाग ना जाए। निवासियों ने समय पर कार्य न करने और बिल्डर के गलत तरीके से ज्यादा बिल वसूलने पट आगे आंदोलन की चेतावनी भी दी है। एनपीसीएल ने लोगों को भरोसा दिया है कि जो भी उचित कार्यवाही है वो निश्चित रूप से समय से की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने फ्लैट निवासियों को जानकारी दी कि अब इस मामले को वह विद्युत नियामक आयोग में लेकर जा रहे है, वहीं से बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई करवाई जाएगी।