PBKS vs RR: राजस्थान के रजवाड़ो का सामना पंजाब के शेरों से मुल्लांपुर स्टेडियम मे होगा… आईए बात करे टीमों के हेड टू हेड की
PBKS vs RR: आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच टक्कर होगी। राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स दोनों ही टीमों के पास कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं। ये मैच शनिवार को चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) की मेजबानी करेगी। आईपीएल 2024 में अब तक पंजाब और राजस्थान दोनों पांच-पांच मैच खेल चुके हैं। हालांकि, संजू सैमसन ने इस दौरान चार मैच जीते हैं तो धवन की टीम को सिर्फ दो जीत ही नसीब हुई हैं। वही प्वाइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स टॉप पर है, और पंजाब किंग्स आठवें स्थान पर है।
सैमसन-बटलर पर रहेगी सभी कि नजरें
जॉस बटलर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था। वो पंजाब किंग्स के खिलाफ भी बड़ा स्कोर जोड़ सकते हैं। दूसरी तरफ टीम के कप्तान संजू सैमसन भी इस सीजन कमाल के फॉर्म में नजर आ रहे हैं। रियान पराग ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं। पंजाब के खिलाफ एक बार फिर रियान पराग का बल्ला चलेगा।
दोनो टीमों के बीच हेड टू हेड
आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें 26 बार आमने-सामने आई हैं। इस दौरान राजस्थान ने ज्यादा बार मैच जीते है। राजस्थान ने जहां 15 मैच जीते हैं,तो वहीं पंजाब को 11 मैचों में जीत मिली है।
पिच रिपोर्ट
पंजाब और राजस्थान के बीच यह मैच चंडीगढ़ के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुल्लांपुर स्टेडियम में खेले गए दो मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 175 रन से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया है। हालांकि, गेंद नई होने पर स्विंग करती है जिससे तेज गेंदबाजों को पावरप्ले में विकेट भी मिलती है। और इस सीजन यहां दो मैच हुए हैं, इस दौरान तेज गेंदबाजों ने 23 विकेट झटके हैं.