ग्रेटर नोएडानोएडा वेस्ट

Greater Noida: पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने नौकरानी पर किया अटैक तो मालिक ने की अभद्रता, हाथ का निकला मांस

नोएडा में कुत्ते लोगों की परेशानियां का सबब बन रहे हैं। आए दिन लोगों पर कुत्तों के अटैक के मामले सामने आते है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी-2 स्थित गैलेक्सी रॉयल सोसाइटी का है। सोसाइटी में पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने नौकरानी को काट लिया। उस समय वह 18 फ्लोर पर काम करने के लिए जा रही थी।

कुत्ते ने नौकरानी के हाथ में काट लिया, जिससे वह जख्मी हो गई। हाथ से मांस निकल आया है। महिला को इलाज के लिए गौर सिटी के सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि शिकायत करने पर कुत्ते मालिक ने पीड़ित परिवार के लोगों के साथ अभद्रता की। पुलिस मामले कि जांच कर रही है। नौकरानी के पति नवीन कुमार ने बिसरख थाने में शिकायत दी है कि उसकी पत्नी बबिता गैलेक्सी रॉयल सोसाइटी में घरेलू कार्य करती है। मंगलवार वह 18 फ्लोर पर काम करने के लिए जा रही थी। उसी दौरान फ्लैट संख्या 1812 के मालिक के कुत्ते ने बबिता को काट लिया। मेंटेनेंस टीम द्वारा बचाए जाने पर कुत्ते के मालिक ने सभी के साथ दुर्व्यवहार किया।

पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत नौकरानी गैलेक्सी रॉयल सोसाइटी, गौर सिटी-2 के 18वें फ्लोर पर जा रही थी, तभी लिफ्ट से निकलने पर फ्लैट का गेट खुला हुआ था जिसमें एक जर्मन शेफर्ड डॉग था। कुत्ते ने गेट से बाहर निकलकर नौकरानी को काट लिया। पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close