×
crimeग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यलखनऊ

सेक्टर बीटा-1 में समस्याओं का अंबार : ग्रेनो प्राधिकरण अफसरों की लापरवाही से बढ़ रहा लोगों में गुस्सा

ग्रेटर नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : सेक्टर बीटा-1 में समस्याओं के अंबार लग गए हैं। कहीं सीवर ओवरफ्लों से गंदगी सड़कों पर फैल रही है, कहीं स्ट्रीट लाइट बंद होने से अंधकार छाया रहता है। कुत्ते और आवारा पशु स्थायी रूप से निवासियों का सिरदर्द बन चुके हैं। इसके बावजूद प्राधिकरण के अफसरों की अनदेखी से समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है।

सुविधाओं के दावे बहुत, हकीकत कुछ और
कहने को ग्रेटर नोएडा का सेक्टर बीटा-1 एक प्राइम लोकेशन वाला सेक्टर है। यहां बाज़ार, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, पेट्रोल पंप और अन्य सुविधाएं हैं। लेकिन हकीकत एकदम इसके विपरीत है। आवारा पशुओं की वजह से लोगों का सड़कों पर चलना दूभर है।

सेक्टर की गलियों में कूड़े के ढेर
स्थानीय रेजिडेंट विनोद कसाना ने बताया कि सेक्टर में जगह-जगह सीवरलाइन ब्लॉक होने के कारण सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं, स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी रहती हैं, सेक्टर की गलियों में मलबे व कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। आवारा कुत्ते व आवारा पशु बहुत अधिक संख्या में हो गए हैं। बीटा प्लाजा के सामने शाम के समय जाम लगा रहता है।

ग्रेनो कर्मचारी बरत रहे लापरवाही
समस्याओं से बार-बार RWA के ग्रुप पर संबंधित ठेकेदार व कर्मचारियों को लगातार अवगत कराने के बाबजूद सेक्टरवासियों की समस्याओं पर गौर नहीं करते हैं। समस्याओं को लेकर सेक्टरवासी बहुत परेशान हैं। सेक्टरवासी विनोद कसाना, राजेन्द्र दरोगा, ओमदत्त शर्मा, सौरभ बंसल, शरद रस्तोगी, अरविंद भाटी, भीमसिंह भाटी, देवेंद्र टाइगर, मनोज नागर हरेंद्र भाटी, अंकुर जैन, राहुल नम्बरदार, राहुल बंसल व अन्य लोग ग्रुप पर लगातार आवाज उठाते रहते हैं फिर भी कोई सुनवाई नहीं होती। सभी सेक्टरवासियों की एकत्रित होकर प्राधिकरण के खिलाफ मोर्चा खोलने की रणनीति बनाने पर सहमति बनी।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close