जहरखुरानीः नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लेते थे वाहन, गिरोह के पांच बदमाश गिरफ्तार
कहां के निवासी हैं पकड़े गए आरोपी, उनके पास से कितने वाहन हुए बरामद, कहां से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना दादरी की पुलिस ने नशीला पदार्थ खिलाकर वाहन को लूट लेने वाले गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी बदमाश दिल्ली के रहने वाले हैं लेकिन उनके अपराध का क्षेत्र दिल्ली समेत पूर एनसीआर के क्षेत्र थे।
कहां से गिरफ्तार किए गए
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार को थाना दादरी की पुलिस ने नशीला पदार्थ खिलाकर वाहन को लूट लेने वाले और चोरी करने वाले गिरोह के पांच बदमाशों को दादरी थाना क्षेत्र के बिसाहड़ा रोड़ दादरी बाईपास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी बदमाश शातिर किस्म के वाहन चोर और लुटेरे हैं।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने जिन पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान सलीम निवासी यमुना विहार, मुस्तफाबाद, गली नंबर -24, थाना गोकलपुरी दिल्ली, दूसरा गुलफाम निवासी मुस्फाबाद, गली नंबर-21, थाना गोकलपुरी, दिल्ली, तीसरा शमशाद निवासी मकान नंबर डी-175, गली नं0-12, मुस्तफाबाद, थाना गोकलपुरी, दिल्ली, चौथा सलमान निवासी मुस्तफाबाद, गली नंबर-23, थाना गोकलपुरी, दिल्ली और पांचवें की पहचान कबीर निवासी मुस्तफाबाद, गली नम्बर-7, थाना गोकलपुरी, निकट दिलशाद मस्जिद, दिल्ली के रूप में हुई है।
क्या था वाहन लूटने व चोरी करने का तरीका
पकड़े पांचों बदमाशों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे सभी दादरी, आसपास के क्षेत्रों और दिल्ली से सटे जिलों में जहरखुरानी कर लोगों का सामान और उनके वाहन चुरा लेते थे या लूट लेते थे। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने थाना दादरी नवीन मंडी के पास 18 अक्बूबर को लूटी गई ई-रिक्शा, दादरी बाईपास से 12 नवंबर को को चोरी की गई ई-रिक्शा, गाजियाबाद बस अड्डे के पास से चोरी की गई एक और ई-रिक्शा कुल तीन ई-रिक्शे बरामद हुए हैं। इन ई-रिक्शा के चोरी होने की रिपोर्ट दादरी व अन्य पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी।
पुलिस ने बताया शातिर अपराधी हैं पांचों
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए पांचों बदमाश शातिर वाहन चोर और लुटेरे हैं। उनके खिलाफ विभिन्न थानों में वाहन चोरी और जहर खुरानी के कई मामले दर्ज हैं।