×
crimeउत्तर प्रदेशगाज़ियाबादब्रेकिंग न्यूज़

सहकारी आवास समिति का पैसा ग़बन करने वाले दो प्रॉपर्टी डीलरों को पुलिस ने पकड़ा, फर्जी तरीके से बेचते थे फ्लैट

गाजियाबाद: इन्द्रापुरम थाना पुलिस ने फ़र्ज़ी तरीक़े से फ़्लैट बेचने वाले दो प्रॉपर्टी डीलरों को गिरफ़्तार किया है ।
अजपा सहकारी आवास समिति के घोटालेबाज हेमंत शर्मा व सन्तोष भारद्वाज को गिरफ्तार किया गया है।

समिति के सदस्यों के साथ मिलकर

गबन करने वाले आरोपियों की पुलिस काफ़ी समय से तलाश कर रही थी ।
कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ इंद्रपुरम थाने पर एफआईआर दर्ज हुई थी।

अजपा सोसाइटी समिति में उन्होंने बिना अनुमति के फर्जी तरीके से फ्लैट बुक कराया था। आरोपी हेमंत शर्मा और संतोष भारद्वाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अजपा आवासीय सोसायटी में करोड़ों के घोटाले का मामला सामने आया था, जहां फर्जीवाड़ा कर करोड़ों का गबन करने वाले दो आरोपी हेमंत शर्मा और संतोष भारद्वाज को पुलिस ने पकड़ा है । ये लोग सोसायटी के सदस्यों से धोखा कर फ्लैट्स बेचते थे । इसका बाद आरोपियों के खिलाफ हुई थी ।

Vishnu Pratap

मेरा नाम विष्णु प्रताप है। मेरा जन्म 18 मई 2001 को उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हुआ। पत्रकारिता मेरे लिए सिर्फ एक करियर नहीं, बल्कि एक जुनून है। वर्तमान में मैं Federal Bharat News में रिपोर्टर के रूप में कार्यरत हूं। मुझे अंतरराष्ट्रीय संबंध, इतिहास, राजनीति, युद्ध से जुड़ी खबरें, बिज़नेस और NGO से संबंधित विषयों में गहरी रुचि है। खाली समय में मुझे पढ़ना और अपने दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Tags

Vishnu Pratap

मेरा नाम विष्णु प्रताप है। मेरा जन्म 18 मई 2001 को उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हुआ। पत्रकारिता मेरे लिए सिर्फ एक करियर नहीं, बल्कि एक जुनून है। वर्तमान में मैं Federal Bharat News में रिपोर्टर के रूप में कार्यरत हूं। मुझे अंतरराष्ट्रीय संबंध, इतिहास, राजनीति, युद्ध से जुड़ी खबरें, बिज़नेस और NGO से संबंधित विषयों में गहरी रुचि है। खाली समय में मुझे पढ़ना और अपने दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Related Articles

Back to top button
Close