प्रतिबंधित मांस का मामला : पुलिस कमिश्नर ने कहा, ज्वांइट सीपी की निगरानी में हाई पावर कमेटी करेगी जांच
ग्रेटर नोएडा (federal bharat news) : ग्रेटर नोएडा के कासना औद्योगिक क्षेत्र में प्रतिबंधित मांस मिलने का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। बुधवार को हिंदू संगठनों ने पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और डीएम मनीष वर्मा से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कारवाई की मांग की। सीपी ने आश्वासन दिया कि इस मामले की जांच संयुक्त पुलिस आयुक्त की निगरानी में करने के आदेश दिए गए हैं। दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
बिना लाइसेंस के चल रही थी फैक्ट्रियां
ग्रेटर नोएडा पुलिस कमिश्नर से की गई शिकायत में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन में कहा गया कि बिना लाइसेंस के दोनों फैक्ट्रियां चल रही थीं। इन दोनों ने प्रतिबंधित मांस को लेकर हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों ने जबरदस्त हंगामा किया था। आरोप है कि अवैध फैक्ट्रियां जिसमें दो दिन पहले भारी मात्रा में प्रतिबंधित पशुओं का मिला था। पुलिस ने इस मामले को लेकर कासना थाने में मामला भी दर्ज किया था।
पुलिस पर मिलीभगत का आरोप
हिंदू संगठनों ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि बिना स्थानीय पुलिस की मिलीभगत के प्रतिबंधित मांस का कारोबार संभावना है। लोगों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कारवाईकी मांग की। पुलिस कमिशनर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि इस प्रकरण की जांच संयुक्त पुलिस आयुक्त की निगरानी में की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ वैधानिक कारवाई की जाएगी। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा नेकहा है कि इस मामले में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी।