ग्रेटर नोएडाधर्म-कर्मब्रेकिंग न्यूज़

Kanwar Yatra 2022 : कांवड़ यात्रा को लेकर जारचा और रबूपुरा में पुलिस ने मंदिरों पर किये सुरक्षा के पुख्ते इंतज़ाम

ग्रेटर नोएडा : कांवड़ यात्रा को लेकर जारचा और रबूपुरा में ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और कांवड़ शिविर लगाने वालों के साथ बैठक कर ज़रूरी दिशा-निर्देश दिए।
गुरुवार को सावन माह की शुरुआत हो चुकी है।इस दौरान बड़ी संख्या में कावड़िये हरिद्वार से गंगा जल लेने के लिए आएंगे जिसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया है |

एक पखवाड़े तक चलने वाली कांवड़ यात्रा के तहत कांवड़िये सैकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा करके हरिद्वार से गंगा जल लेकर जाते हैं और अपने-अपने इलाकों के शिवालयों में त्रयोदशी के दिन भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं।
ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी ने कावड संघ एवं शिविर लगाने वाले व्यक्तियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि कांवड़ियों की सुविधा के लिए पंजीकरण की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि कांवड़िये हरिद्वार आने से पहले पोर्टल पर पंजीकरण करवायें, हालांकि पंजीकरण अनिवार्य नहीं है |

उन्होंने पुलिस कर्मियों से कांवड़ियों से साथ विनम्र और संयमित व्यवहार करने की हिदायत दी है. उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा मार्ग में मांस एवं मदिरा की दुकानों पर रोक रहेगी। इसके अलावा जारचा के शिव मंदिर, प्यावली मंदिर व थाना रबूपुरा क्षेत्र के भाईपुर मंदिर पर जाकर पुलिस अधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा व्यवस्था में कुछ कमियों को देखते हुये उन्हें ठीक करने का अनुरोध किया गया। एडीसीपी ने शिविर लगाने वाले लोगों से वार्ता करते हुये निर्धारित स्थान पर शिविर लगाने के निर्देश दिए और अभिलेख प्रस्तुत करते हुये अनुमति प्राप्त करने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close