×
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊ

पुलिस ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं को लखनऊ जाने से रोका : हिरासत में रामकुमार तंवर,अवनीश तंवर समेत कई नेता

Lucknow News : प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर लखनऊ में होने वाले विधानसभा घेराव में भाग लेने के लिए कांग्रेस पार्टी के कई कार्यकर्ता और नेता निकलने वाले थे, लेकिन यूपी पुलिस ने कई कांग्रेस नेताओं को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया। इनमें कांग्रेस पार्टी के पूर्व नोएडा अध्यक्ष रामकुमार तंवर, अवनीश तंवर, अतुल यादव, संजय सिंह, उधम सिंह नागर और अन्य नेता शामिल थे।

नेताओं को घर से हिरासत में लिया
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के नेतृत्व में पार्टी ने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करते हुए विधानसभा का घेराव करने का निर्णय लिया था। लेकिन नोएडा के सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के बिशननपुरा गांव में रामकुमार तंवर को उनके घर से हिरासत में ले लिया गया। रामकुमार तंवर ने बताया कि जैसे ही वह अपने साथियों के साथ घर से बाहर निकलने लगे, भारी पुलिस फोर्स ने उनके घर को घेर लिया और उन्हें बाहर जाने से रोक लिया। पुलिस ने उन्हें और उनके साथियों को धक्के देकर रोक लिया, जिससे यह साफ हो गया कि प्रदेश में लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर खतरा मंडरा रहा है।
कार्रवाई को नेताओं ने बताया लोकतंत्र की हत्या
रामकुमार तंवर ने इस कार्रवाई को संविधान और लोकतंत्र की हत्या बताया। उनका कहना था कि प्रदेश में भाजपा सरकार तानाशाही शासन चला रही है, जहां न तो विपक्ष को बोलने का अधिकार है, न ही आम नागरिक को अपनी मर्जी से कहीं जाने की स्वतंत्रता है। उन्होंने सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताया और कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, किसान आंदोलनों और बिगड़ी कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया है, जिनमें जावेद खान, रिजवान चौधरी, और दिनेश अवाना भी शामिल हैं। पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर विपक्ष ने विरोध जताया और कहा कि यह लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है।

 

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Tags

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Related Articles

Back to top button
Close