राजनीतिः दिल्ली जाते किसानों को पुलिस ने बार्डर पर ही रोका, वाहनों की लगी लंबी लाइन, हो रही सघन चेकिंग
संयुक्त किसान मोर्चा ने दिल्ली के जंतर-मंतर बुलाई है किसानों की महापंचायत, विभिन्न जिलों से आए किसान जमे हैं बार्डर पर
नोएडा। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित महापंचायत में भाग लेने के लिए जा रहे किसानों को पुलिस ने रोक दिया है। दिल्ली पुलिस ने महापंचायत की इजाजत नहीं दी है। यहां नोएडा के चिल्ली बार्डर पर बैरिकेट लगाकर दिल्ली नें प्रवेश के रास्ते को नोएडा पुलिस ने रोक दिया है। इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई है। दिल्ली में जो वाहन जा रहे हैं उसकी गहन चेकिंग की जा रही है। इसी के बाद उन्हें दिल्ली जाने दिया जा रहा है।
ट्रैफिक जान नहीं होने देने की हिदायद
गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने चिल्ली बार्डर का दौरा किया। उन्होंने पुलिस को ट्रैफिक जाम नहीं होने देने की हिदायत दी। बावजूद इसके गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई है। यह लाइन गाड़ियों की चेकिंग के कारण लगी है। चिल्ला बॉर्डर पर डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद शाह, डीसीपी नोएडा हरीश चंद्र, एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी भी मौजूद रहे मामले पर निगाह रखे हुए हैं।
क्यों आयोजित की गई है महापंचायत
बेरोजगारों को रोजगार देने, किसानों की समस्याओं का समाधान करने, लखीमपुर खीरी नरसंहार के पीड़ित किसान परिवारों को इंसाफ की मांग के समर्थन में दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसानों की महापंचायत आयोजित की गई है। इस महापंचायत में शामिल होने के लिए दिल्ली सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के विभिन्न जिलों से किसान आ रहे हैं। इन्हें बार्डर पर रोक दिया जा रहा है। वाहनों की सघन चेकिंग के बाद ही उन्हें दिल्ली जाने दिया जा रहा है। उधर दिल्ली की सीमा भी दिल्ली पुलिस वाहनों की सघन चेकिंग कर रही है। वाहन में किसान होने पर उन्हें बार्डर पर ही रोक लिया जा रहा है। इससे दिल्ली सहित एनसीआर के क्षेत्रों में भीषण जाम लगा हुआ है। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने दिल्ली पुलिस कर्मियों से भी मिले।
.