उत्तर प्रदेशराजनीतिलखनऊ

राजनीतिः शिवपाल ने भतीजे अखिलेश पर कसे तंज

सपा पर अपनी उपेक्षा का लगाया आरोप कहा, किसी भी मीटिंग में नहीं बुलाते

लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे हैं। उन्होंने अपने भतीजे एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसे हैं।

जो हमसे वोट मांगेगा उसे देंगे

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मैंने बहुत पहले ही कहा था कि जहां हमें बुलाया जाएगा, जो हमसे वोट मांगेगा हम उसे वोट देंगे।

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी राष्ट्रपति के चुनाव हुए थे तो न तो हमें समाजवादी पार्टी ने बुलाया और न ही वोट मांगा। उस समय राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने हमसे वोट मांगा तो हमने उन्हें वोट दिया।

मुख्यमंत्री ठीक तरह से मिले, बात की

उन्होंने कहा कि कल मुझे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलाया तो मैं वहां गया। वहां राष्ट्रपति पद की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात हुई। मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला तो उन्होंने मुझसे अच्छे तरीके से बात की। हमें समाजवादी पार्टी की ओर से कभी भी किसी भी मीटिंग में नहीं बुलाया गया।

यशवंत लखनऊ में थे हमें नहीं बुलाया गया

प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि परसों भी विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा यहां लखनऊ में थे लेकिन हमें नहीं बुलाया गया।

सपा लगातार कमजोर होती जा रही

उन्होंने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि राजनैतिक परिपक्वता की कमी होने के कारण ये सब होता चला जा रहा है और पार्टी (समाजवादी पार्टी) कमजोर होती जा रही है। लोग पार्टी छोड़ रहे हैं। लेकिन उन्हें रोकने या उनकी भावनाओं को समझने की कोई कोशिश ही नहीं हो रही है।

हमसे भी राय लेनी चाहिए थी

उन्होंने कहा कि जब मैंने समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ा और जीता तो हमसे भी राय लेनी चाहिए। अगर मेरा सुझाव माना गया होता और उन 100 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया होता जिनका सुझाव हमने एक साल पहले दिया था तो आज समाजवादी पार्टी की स्थिति कुछ और होती।

शिवपाल-अखिलेश में है छत्तीस का आंकड़ा

गौरतलब है कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के  राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने राजग के उम्मीदवार द्रोपती मुर्मू को अपना वोट देने की घोषणा की है। हालांकि वे समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव जीते थे। लेकिन अखिलेश यादव से उनका छत्तीस का आंकड़ा है। चाचा-भतीजे एक-दूसरे से बेहद नाराज रहते हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close