×
गौतम बुद्ध नगरनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

Pollution Level in Noida : गौतमबुद्धनगर की हवा हुई ज़हरीली, पुलिस का खूब चला डंडा

नोएडा : गौतमबुद्धनगर में दीवाली पर आतिशबाजी प्रेमियों ने प्रतिबन्ध के बाद भी आतिशबाजी का जमकर लुत्फ़ उठाया, कई स्थानों पर पुलिस ने शिकायत के बाद आतिशबाजी बेच रहे वेंडर्स को गिरफ्तार करने का दावा भी किया है। उधर दिल्ली-एनसीआर में प्रतिबंध के बावजूद छोटी दिवाली यानी रविवार शाम को कई जगहों पर पटाखे जलाए गए. इसकी वजह से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, दिल्ली और नोएडा के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया है. सफर के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में एक्यूआई इंडेक्स 319 यानी बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. दिल्ली के इंडिया गेट और लोधी रोड पर एक्यूआई 276 दर्ज किया गया. वहीं, नोएडा में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 309 पर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज हुआ।

प्रतिबंध के बाबजूद खूब हुई आतिशबाजी की बिक्री

नोएडा में प्रतिबंध के बावजूद आतिशबाजी की बिक्री जमकर हुई। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख, एक मूर्ति गोल चक्कर के आस पास बाज़ारों में चोरी से आतिशबाजी बेची गयी। रविवार और सोमवार को खबर लिखे जाने तक एयर क्वालिटी इंडेक्स 309 से नीचे आ गयी। प्रदूषण विभाग के मुताबिक हवा नुकसानदायक है इससे दिल और अस्थमा के मरीज़ बचकर रहें। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह को एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से भी नीचे जा सकती है जो बहुत खतरनाक होगी।

आतिशबाजी बेचने के आरोप में ये हुए गिरफ्तार

थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस ने बिना लाइसेंस के पटाखे बेचने वाले भोले पुत्र रामपाल निवासी ग्राम चौड़ा सेक्टर 22 को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से दो पेटी पटाखे बरामद किये हैं। थाना फेज तीन पुलिस ने तुषार कंसल पुत्र कुलदीप कंसल निवासी क्लियो काउण्टी को अवैध आतिशवाजी बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close