×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पहलगाम हमले के बाद बढ़ा गुस्सा, आगरा के होटलों में लगे ‘पाकिस्तानी नॉट अलाउड’ के पोस्टर !

नोएडा: कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों पर हुए हमले के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ नाराजगी देखने को मिल रही है। आगरा के ताजगंज इलाके के कुछ बजट होटलों में ‘पाकिस्तानी नॉट अलाउड’ के पोस्टर लगाए गए हैं।

आगरा के होटलों ने लिया सख्त फैसला

आगरा के ताजगंज क्षेत्र स्थित कुछ बजट होटलों ने ‘पाकिस्तानी नॉट अलाउड’ के पोस्टर अपने गेट और रिसेप्शन पर चस्पा कर दिए हैं। होटल सिद्धार्थ और लकी गेस्ट हाउस जैसे होटलों ने स्पष्ट कर दिया है कि वे पाकिस्तानी नागरिकों को अब कमरा नहीं देंगे।

होटल संचालकों ने दी सफाई

होटल सिद्धार्थ के संचालक सिद्धार्थ अरोड़ा ने बताया कि उनका होटल पहले से ही पाकिस्तानी पर्यटकों को कमरा नहीं देता था, लेकिन अब उन्होंने इसे सार्वजनिक रूप से दर्शाना जरूरी समझा। उनका कहना है कि देश की सुरक्षा और पर्यटकों की सुरक्षा पहले है।

नियमों के चलते पहले से ही सावधानी

हालांकि, पाकिस्तानी पर्यटक आगरा में बहुत कम आते हैं। नियमों के अनुसार, किसी भी विदेशी नागरिक को होटल में ठहराने पर उसकी सूचना 24 घंटे के भीतर पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) को देनी होती है।

कागजी झंझट से बचना चाहते हैं होटल

पाकिस्तानी नागरिकों के लिए यह प्रक्रिया और भी कड़ी होती है, क्योंकि उनके वीजा में ठहरने की जगह का पूरा विवरण होता है। इन तमाम नियमों और संवेदनशीलता को देखते हुए कई होटल संचालक पहले ही पाकिस्तानी पर्यटकों को कमरा देने से मना कर देते हैं। अब पहलगाम जैसी घटना के बाद यह रुख और सख्त होता जा रहा है।

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close