तैयारीः भाकियू की 12 जून को साबौता कट पर होगी महापंचायत, तैयारियों में जुटे किसान
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता लेंगे, किसानों की समस्याओं पर होगी बात, आज याकूदपुर शाहदरा, जेवर, मेहंदीपुर में हुई बैठक
ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन की आयोजित होने वाली 12 जून की महापंचायत की तैयारियों में कार्यकर्ता और पदाधिकारी जुट गए हैं। वे गांवों में बैठकें आयोजित कर किसानों से इस महापंचायत में शामिल होने की अपील कर रहे हैं। महापंचायत में किसानों की समस्याओं पर चर्चा होगी। जरूरी हुआ तो आंदोलन की रणनीति भी तैयार की जाएगा।
राकेश टिकैत होंगे शामिल
महापंचायत जेवर क्षेत्र के साबौता-कट पर होगी। इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत शामिल होंगे। महापंचायत में अधिकतम किसानों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए किसान गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर महापंचायत में पहुंचने की अपील कर रहे हैं। आज गांव याकूदपुर शाहदरा जेवर मेहंदीपुर में बैठकें आयोजित की गईं और किसानों से अपील की गई कि वे महापंचायत में शामिल होकर अपनी समस्याओं को जरूर रखें।
बैठकों में ये लोग थे शमिल
गांवों में हुई बैठकों में अमित डेढ़ा, खादर नेता सचिन कसाना, अमित जैलदार, सोनू कसाना, संदीप एडवोकेट, इंदरजीत कसाना, सोनू कसाना, प्रवीण चपराना, रोहित चपराना, उदम लोहिया, मनीष हरसाना, सौरभ प्रधान, करन चपराना, रईस, जित्ते बैंसला, गुर्जर संदीप खटाना, सुंदर खटाना, गजेंद्र नागर, मटरू नागर, संदीप अवाना, योगेश भाटी, महेश खटाना आदि सैकड़ों किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।
तैयारीः भाकियू की 12 जून को साबौता कट पर होगी महापंचायत, तैयारियों में जुटे किसान
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता लेंगे, किसानों की समस्याओं पर होगी बात, आज याकूदपुर शाहदरा, जेवर, मेहंदीपुर में हुई बैठक
ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन की आयोजित होने वाली 12 जून की महापंचायत की तैयारियों में कार्यकर्ता और पदाधिकारी जुट गए हैं। वे गांवों में बैठकें आयोजित कर किसानों से इस महापंचायत में शामिल होने की अपील कर रहे हैं। महापंचायत में किसानों की समस्याओं पर चर्चा होगी। जरूरी हुआ तो आंदोलन की रणनीति भी तैयार की जाएगा।
राकेश टिकैत होंगे शामिल
महापंचायत जेवर क्षेत्र के साबौता-कट पर होगी। इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत शामिल होंगे। महापंचायत में अधिकतम किसानों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए किसान गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर महापंचायत में पहुंचने की अपील कर रहे हैं। आज गांव याकूदपुर शाहदरा जेवर मेहंदीपुर में बैठकें आयोजित की गईं और किसानों से अपील की गई कि वे महापंचायत में शामिल होकर अपनी समस्याओं को जरूर रखें।
बैठकों में ये लोग थे शमिल
गांवों में हुई बैठकों में अमित डेढ़ा, खादर नेता सचिन कसाना, अमित जैलदार, सोनू कसाना, संदीप एडवोकेट, इंदरजीत कसाना, सोनू कसाना, प्रवीण चपराना, रोहित चपराना, उदम लोहिया, मनीष हरसाना, सौरभ प्रधान, करन चपराना, रईस, जित्ते बैंसला, गुर्जर संदीप खटाना, सुंदर खटाना, गजेंद्र नागर, मटरू नागर, संदीप अवाना, योगेश भाटी, महेश खटाना आदि सैकड़ों किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।