×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

कोरोना से बचावः कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करे स्वास्थ्य विभाग

जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने की स्वास्थ्य समिति की बैठक, दिए कई निर्देश

नोएडा। यहां जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे जिले के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की हुई बैठक में जिला अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में कोरोना से लोगों को बचाव और सुरक्षित रखने के लिए कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम महत्वपूर्ण है।

माइक्रो प्लान तैयार करें अधिकारी

जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जिले में माइक्रो प्लान तैयार कर कार्यक्रम का प्रमुखता के साथ सर्विलेंस करें ताकि आम लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज उपलब्ध हो सके। इसके लिए जिस क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित हो वहां पर व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए। इससे अधिक से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगवाई जा सकेगी।

कोरोना संक्रमण कम हुआ

जिला अधिकारी ने इस अवसर पर यह भी कहा कि वर्तमान में कोरोना का संक्रमण कम हुआ हैं। इसलिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी चलाई जा रही अन्य स्वास्थ्य योजनाओं पर वर्तमान में विशेष फोकस करें और आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि जिले में वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के उद्देश्य से शासन द्वारा निर्धारित 1 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। संबंधित विभागीय अधिकारियों पूरे जिले में स्वच्छता कार्यक्रम, फागिंग अभियान एवं सैनिटाइजेशन का विशेष अभियान सुनिश्चित करें। इससे वेक्टर जनित बीमारियों पर अंकुश लगाया जा सकेगा। उन्होंने ये भी निर्देश दिए कि जिले के सरकारी अस्पतालों में दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था हो।

सीएमओ ने दी जिलाधिकारी को जानकारी

इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत वर्ष 2022-23 की जिला स्वास्थ्य समिति की भौतिक एवं वित्तीय बिंदुओं से जिलाधिकारी को विस्तार पूर्वक अवगत कराया। बैठक का संचालन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार शर्मा ने किया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुनील कुमार शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक डा. धर्मवीर सिंह, स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close