इनामी बदमाशः साथी सुरक्षा गार्ड की हत्याकर फरार हो गया था, 18 साल बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम था घोषित, कौन हैं आरोपी, कहां का है निवासी
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर-20 नोएडा की पुलिस ने एक ऐसे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जो 18 वर्षों से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। जिस व्यक्ति की हत्या का उस पर आरोप है वह उसी के साथ कृभको में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था। आरोपी भी वारदात के दौरान सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी पर था।
कौन है आरोपी, किसकी हत्या का है आरोप
पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को थाना सेक्टर-20 नोएडा पुलिस ने 18 वर्ष से हत्या के आरोप में वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश मुकेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह मूल रूप से सैदपुर, थाना बैन, जिला नालन्दा (बिहार) का निवासी है। वर्तमान में वह पोस्टल पार्क कॉलोनी, रोड सं0-03, थाना जक्कन पुर, जिला पटना, बिहार में रह रहा था। पुलिस ने अथक प्रयास कर उसके निवास स्थान पोस्टल पार्क कॉलोनी, जिला पटना के पास से उसे गिरफ्तार किया है।
क्या है मामला
पुलिस ने बताया कि 25 हजार के इनामी बदमाश मुकेश ने 28/29 मार्च 2004 की रात में गौतमबुद्ध नगर जिले के सेक्टर-एक, नोएडा में कृभको कार्यालय के पास स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के एटीएम मशीन को काटकर लूटने के कोशिश के दौरान कृभको के सुरक्षा गार्ड बुद्धसेन निवासी इन्द्रापुरी, लोनी, गाजियाबाद की सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी थी। इस मामले में नोएडा थाना सेक्टर-20, मुकदमा अपराध संख्या 256/2004 भादवि की धारा 393/302 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। तभी से पुलिस को मुकेश की तलाश थी।
कृभको में सुरक्षा गार्ड भी था
विशेष बात यह है कि मुकेश भी वारदात के समय कृभको कंम्पनी में सुरक्षा गार्ड था। वह उस समय की अपनी डयूटी पर था। मुकेश की गिरफ्तारी के लिए उसके खिलाफ कुर्की की कर 26 नवंबर 2004 को न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया गया था। इसके अलावा उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।