उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

वेंडरों को हटाने के विरोध किया प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी

बोटेनिकल गार्डेन से वेंडरों को हटाने का सीटू ने किया विरोध, ठेली वापस करने की मांग

नोएडा पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन सीटू का आरोप है कि नोएडा विकास प्राधिकरण के वर्क सर्किल-2, वेंडर जोन संख्या- नौ, बोटेनिकल गार्डन सेक्टर- 38-ए नोएडा वेंडर जोन घोषित है। इसके बावजूद यहां वेंडर सुरक्षित नहीं हैं। उनका आरोप है कि यहां पर वर्क सर्किल सुपरवाइजर राजकुमार और कर्मचारी गोरी लाल, सतेंद्र, संजीव आदि ने अतिक्रमण हटाओ दस्ता को साथ लेकर 28 जून को प्राधिकरण द्वारा घोषित यहां वेंडिंग जोन में पहुंचकर वेंडर्स के साथ गाली-गलौज व बत्तमीजी की। उन्होंने क्रूरतापूर्ण कार्रवाई कर वेंडर्स को वहां से भगा दिया। कई वेंडर्स की ठेली उठाकर ले गए। आज 29 जून को फिर दोपहर में प्राधिकरण के कर्मी वेंडर्स को हटाने और परेशान करने पहुंच गए। इसकी सूचना पीड़ित वेंडरों ने पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन सीटू के पदाधिकारियों को दी। इस पर तुरंत यूनियन के महामंत्री गंगेश्वर दत्त शर्मा, मंत्री भरत डेंजर ने मौके पर पहुंचकर हस्तक्षेप किया।

प्राधिकरण कर्मी वापस लौटे

उन्होंने वेंडिंग जोन स्थल पर ही नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद प्राधिकरण कर्मी वापस लौट गए। इस कारण वेंडर्स को राहत मिल पाई और उनका रोजगार चलता रहा।

वेंडिंग जोन हो विस्तार

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन के महामंत्री व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि वेंडिंग जोन में बैठे वेंडर्स को परेशान करना और उनका सामान उठाकर ले जाना सरासर गलत व निंदनीय कार्य है। उन्होंने प्राधिकरण से मांग की कि जिन वेंडर्स की ठेली उठाई गई है उन्हें निःशुल्क वापस किया जाए और बोटनिकल गार्डन के सभी पथ विक्रेताओं को उक्त वेंडिंग जोन में कार्य करने दिया जाए। उन्होंने वेंडिंग जोन का विस्तार कर सभी वेंडर्स का मौके पर सत्यापन कर उन्हें लाइसेंस जारी करने की भी मांग की।

उन्होंने कहा कि यदि वेंडर्स को फिर से हटाया या परेशान किया तो हमारी यूनियन वर्क सर्किल व प्राधिकरण कार्यालय पर आंदोलन करने को विवश होगी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close